ETV Bharat / state

सुलतानपुर: स्मैक का कारोबार करने वाले पति-पत्नी पहुंचे सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:33 PM IST

यूपी के सुलतानपुर में बुधवार को पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये दोनों मिलकर स्मैक का कारोबार करते थे और स्थानीय युवकों को अपना शिकार बनाते थे.

सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय

सुलतानपुर: ज्यादातर यह सुनने में आता है कि पुरुष वर्ग स्मैक का कारोबार करते हैं. जिस घर का युवक स्मैक की चपेट में आ जाता है, उस घर की महिलाएं परेशान हो जाती हैं. लेकिन सुलतानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी मिलकर स्मैक का कारोबार कर रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

स्मैक का कारोबार करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार.

पति-पत्नी गिरफ्तार

  • मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के श्री रामनगर चौरी गांव का है.
  • गिरफ्तार इस्लाम और मोबिना दोनों पति-पत्नी हैं.
  • ये दोनों मिलकर स्मैक की पुड़िया बनाकर स्थानीय युवकों को बेचते थे.
  • शहर के प्रमुख चौराहा पर इनकी सक्रियता देखी जा रही थी.
  • लंबे समय से ग्रामीणों को पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिल रहा था.
  • स्थानीय लोगों के प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर इनको हिरासत में लिया.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर में महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा के लिए जुटाया था भारी जनसमर्थन

आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है. यह दोनों स्मैक का कारोबार करते थे. इनके पास से कुछ स्मैक की पुड़िया बरामद की गई है. इन्हें जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है.
-हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक

Intro:एक्सक्लुसिव
------–-------
शीर्षक : सुलतानपुर में स्मैक कारोबार कर रही पति-पत्नी पहुंचे सलाखों के पीछे।


एंकर : अमूमन तो यह सुनने में आता है कि पुरुष वर्ग स्मैक का कारोबार करते हैं और इसकी चपेट में महिला और युवा वर्ग आते हैं। जिस घर का युवक स्मैक की चपेट में आता है। वहां की महिलाएं परेशान होती हैं और युवा वर्ग का भविष्य अंधेरे में जाता है। लेकिन सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी मिलकर स्मैक का कारोबार कर रहे थे। छापे में स्मैक की पुड़िया मिली है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Body:मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के श्री रामनगर चौरी गांव के इस्लाम उर्फ बरसाती और मोबिना से जुड़ा हुआ है । दोनों पति-पत्नी है। यह दोनों मिलकर स्थानीय युवकों का भविष्य अंधेरे में डाल रहे थे। इसमें की पुड़िया बनाते थे। गोपनीय ढंग से स्मैक मंगाते थे और इसे युवा वर्ग को सस्ते में देते थे। प्रमुख चौराहा पर इनकी सक्रियता देखी जा रही थी। लंबे समय से ग्रामीणों को पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिल रहा था। लेकिन जब मामला नाक के ऊपर चला गया तो पुलिस ने नाकेबंदी की और पति पत्नी को हिरासत में ले लिया। अब इन दोनों को जेल भेज दिया गया है।


Conclusion:बाइट : पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि पति-पत्नी आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। यह दोनों स्मैक का कारोबार करते थे। इनके पास से कुछ स्मैक की पुड़िया बरामद की गई हैं। इन्हें जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है ।





आशुतोष मिश्रा , सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.