ETV Bharat / state

सपा नेता के गुर्गों ने भाजपा नेता के मुंह में डाला असलहा, जानें पूरा मामला..

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:51 PM IST

सपा नेता के गुर्गों ने भाजपा नेता के मुंह में डाला असलहा
सपा नेता के गुर्गों ने भाजपा नेता के मुंह में डाला असलहा

सुलतानपुर में जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व बाहुबली नेता संतोष पांडेय के समर्थकों ने भाजपा नेता के मुंह में असलहा डाल दिया. जिस पर भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने बाहुबली संतोष पांडेय समेत उनके कई समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सुलतानपुर: जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व बाहुबली संतोष पांडेय के गुर्गों ने भाजपा नेता के मुंह में असलहा डाल दिया. गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद मामले में भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने बाहुबली नेता संतोष पांडेय समेत उनके कई समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही बाहुबली संतोष पांडेय जिले से नदारद हो गए.


बता दें कि मामला सुलतानपुर के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र का है. जहां एक जन्मदिन के कार्यक्रम में महामंत्री जयशंकर त्रिपाठी नरहरपुर पहुंचे थे. थोड़ी ही देर बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व बाहुबली संतोष पांडेय अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए. इसी बीच दोनों पक्षों में तकरार होने लगी.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित भाजपा नेता

इसके बाद सपा नेता व पूर्व विधायक संतोष पांडेय के समर्थकों ने भाजपा नेता जयशंकर त्रिपाठी के मुंह में असलहा डाल दिया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे. इस दौरान कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद महिलाएं किसी तरह भाजपा नेता को साड़ियों में छुपाते हुए घर के अंदर ले जाकर उनका जान बचाया.

इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक देवमणि द्विवेदी भाजपा नेता के समर्थन में आ गए. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. जिसके बाद भाजपा नेता जयशंकर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक मुकदमा सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय समेत आठ नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जनसंख्या समाधान यात्रा निकाल रहे लोगों पर हमला, समाजवादी पार्टी के लोगों पर आरोप

बता दें कि घटना से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. विधायक देवमणि द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. वहीं विधायक देवमणि द्विवेदी से पूर्व विधायक संतोष पांडे के बीच विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रबल प्रतिद्वंदिता भी सामने आ रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.