ETV Bharat / state

जनसंख्या समाधान यात्रा निकाल रहे लोगों पर हमला, समाजवादी पार्टी के लोगों पर आरोप

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 5:12 PM IST

गाजीपुर में जनसंख्या समाधान यात्रा निकाल रहे लोगों पर गुरुवार को हमला हो गया. वाहनों में तोड़फोड़ के दौरान कई लोग घायल हो गए तो कईयों के सिर भी फट गए. घायलों का आरोप है कि हमले के पीछे समाजवादी पार्टी के लोग हैं.

जनसंख्या समाधान यात्रा निकाल रहे लोगों पर हमला
जनसंख्या समाधान यात्रा निकाल रहे लोगों पर हमला

गाजीपुर: जिले में जनसंख्या समाधान यात्रा निकाल रहे लोगों पर गुरुवार को हमला हो गया. इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. जिससे कई लोग घायल हो गए तो कईयों के सिर भी फट गए. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लाठी-डंडे व पत्थरों से हमला किया है. वहीं घटना जिले के सुहवल थानाक्षेत्र के मेदिनीपुर चौराहे के पास की है.

बता दें कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से 4 दिसंबर को गाजियाबाद से यात्रा निकाली गई थी. गुरुवार को यह यात्रा गाजीपुर जनपद पहुंची. जिसके बाद सुहवल थानाक्षेत्र के मेदिनीपुर चौराहे के पास लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने हमला बोल दिया. घायलों का आरोप है कि हमलावर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और समाजवादी पार्टी के लोग हैं.

मामले की जानकारी देते हुए

बताया कि दो वाहनों में समाजवादी पार्टी के झंडे लगाए हुए करीब 10 से 12 लोग आए थे. जो पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और अखिलेश यादव का नाम ले रहे थे. जिसके बाद हमला कर देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए.

बताया गया कि फाउंडेशन के अध्यक्ष समेत छह लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद हमले से नाराज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गाजीपुर-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के चुनावी कार्यक्रम प्रभावित, तीन दिन के लिए सैफई में आइसोलेट

जबकि मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यात्रा निकाल रहे लोग सुबह के वक्त पुलिस बैरिकेटिंग के पास जाम लगाए हुए थे. इसी दौरान लोगों को अपनी ड्यूटी पर जाना था. तभी उनके गांव के युवक अखंड प्रताप सिंह ने अपनी गाड़ी से उतरकर उन लोगों की गाड़ियों को साइड लगाने को कहा.

जिसके बाद उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और पीछे से तीन चार लोग निकल कर मार-पीट करने लगे. गांव के युवक को पिटते देख चौराहे पर बैठे हुए लोगों ने गांव में इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और युवक अखंड प्रताप को बचाने में ग्रामीणों ने यात्रा निकाल रहे लोगों पर हमला कर दिया.

वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की पुलिस फोर्स और एडीएम मौके पर पहुंच गए. साथ ही नाजुक हालातों को देखते हुए स्थिति को संभाला. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जाम को लेकर झड़प हुई है. अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.