ETV Bharat / state

UP Vidhan Parishad Elections: मतदान के बाद बोले मंत्री सुरेश खन्ना, सभी सीटों पर होगी भाजपा की जीत

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 12:03 PM IST

विधान परिषद चुनाव में मतदान के लिए पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने मतदान के बाद जीत का दावा किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है.

shahjahanpurup mlc voating  byte visual  Shahjanpur latest news  etv bharat up news  Shahjanpur legislative council election  UP Vidhan Parishad Elections  मंत्री सुरेश खन्ना  सभी सीटों पर होगी भाजपा की जीत  Minister Suresh Khanna  BJP will win on all seats  विधान परिषद चुनाव  मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
shahjahanpurup mlc voating byte visual Shahjanpur latest news etv bharat up news Shahjanpur legislative council election UP Vidhan Parishad Elections मंत्री सुरेश खन्ना सभी सीटों पर होगी भाजपा की जीत Minister Suresh Khanna BJP will win on all seats विधान परिषद चुनाव मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

शाहजहांपुर: विधान परिषद चुनाव में मतदान के लिए पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने मतदान के बाद जीत का दावा किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. देश में बढ़ रही महंगाई पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण महंगाई बढ़ी है तो वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकतंत्र की हत्या वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को भी इसी लोकतंत्र ने बनाया है.

दरअसल, पीलीभीत-शाहजहांपुर की एमएलसी सीट पर आज मतदान हो रहा है. यहां 27 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. वहीं, इन मतदान केंद्रों पर कुल 4193 मतदाताओं के साथ ही अबकी मैदान में 4 प्रत्याशी हैं, जिनके भाग्य का फैसला होना है. जिसमें भाजपा से पुवायां नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता, निवर्तमान एमएलसी अमित यादव रिंकू इसके अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी नाजिमा बेगम और विश्व दीपक भी मैदान में हैं.

मंत्री सुरेश खन्ना

एमएलसी चुनाव में मतदान करने के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला पंचायत में पहुंचकर अपने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. इधर, बजट पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - यूपी MLC चुनाव आज, 27 सीटों पर 95 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे जनप्रतिनिधि, जानें इस बार क्या है नया

आगे उन्होंने कहा कि जनता ने योगी और मोदी पर अपना विश्वास जताया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सभी संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है और प्रदेश के बजट में सबसे ज्यादा गरीबों की झोली भरने का प्रावधान किया गया है. वहीं, बढ़ती महंगाई पर मंत्री ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से महंगाई बढ़ रही है. जिसे नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकतंत्र की हत्या वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि इसी लोकतंत्र ने उनको भी बनाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.