ETV Bharat / city

यूपी MLC चुनाव आज, 27 सीटों पर 95 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे जनप्रतिनिधि, जानें इस बार क्या है नया

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:59 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 6:46 AM IST

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव (MLC Election 2022) के लिए 27 क्षेत्रों में मतदान आज यानी शनिवार को होगा. एमएलसी चुनाव में कुल 95 उम्मीदवार मैदान में हैं.

etv bharat
यूपी MLC चुनाव

लखनऊ उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव (MLC Election 2022) के लिए 27 क्षेत्रों में मतदान आज यानी शनिवार को सुबह 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा. चुनाव आयोग ने लोकल बॉडी के इस एमएलसी चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है. प्रदेश के 36 एमएलसी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिनमें 9 क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. अब 27 सीटों के लिए चुनाव होगा. मतगणना 12 अप्रैल को की जाएगी.


1,20,657 मतदाता करेंगे मतदान
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 739 मतदान स्थल बनाये गये हैं. एमएलसी चुनाव में कुल 95 उम्मीदवार हैं, जिनकी किस्मत का फैसला कुल 1,20,657 मतदाता करेंगे. लोकल बॉडी के इस एमएलसी चुनाव में जनप्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला जनप्रतिनिधि ही करेंगे. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधान परिषद सदस्य, विधानसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य, नगर पालिका सदस्य व अन्य जनपद भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के व्यापक के इंतजाम
अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. आयोग की तरफ से प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक एक प्रेक्षक की तैनाती की गई है, जो कि पूरी चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही प्रत्येक मतदान स्थल पर माइको ऑब्जर्वर की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. प्रत्येक मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम जहां मतदान के बाद बैलट बॉक्स रखे जाएंगे, उसकी सुरक्षा के लिए भी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है.


बैगनी रंग के पेन से होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एमएलसी चुनाव को व्यवस्थित शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 293 जोनल मजिस्ट्रेट, 451 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 597 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इस चुनाव में 1668 हल्के वाहन तथा 235 भारी वाहन का प्रयोग किया जायेगा तथा मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 3699 मतदान कमर्चारियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर मतदाता की पहचान मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित फोटोयुक्त कोई अन्य अभिलेख के आधार पर की जायेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग पीठासीन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये बैगनी रंग के पेन से किया जायेगा.

मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं द्वारा अभ्यर्थी यानी प्रत्याशी के नाम के सामने अधिमान वरीयता का क्रम अंकों में लिखा जायेगा. इसका मतलब एक मतदाता वरीयता क्रम के अनुसार दो प्रत्याशी को अपना वोट दे सकता है. वरीयता क्रम पहला और दूसरा के आधार पर वोट देना होता है. मतदाता सिर्फ एक प्रत्याशी को भी वोट दे सकता है. जरूरी नहीं है कि वह दूसरे प्रत्याशी को अपना वोट दें. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन, कैमरा, पेन आदि ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध होगा.

इन सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिन 9 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. उनमें बदायूं में बागीश पाठक, हरदोई सीट पर अशोक अग्रवाल, लखीमपुर खीरी में अनूप गुप्ता, मिर्जापुर सोनभद्र में श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, बांदा हमीरपुर में जितेंद्र सिंह, अलीगढ़ में ऋषि सिंह, बुलंदशहर में नरेंद्र भाटी, मथुरा एटा मैनपुरी सीट पर ओमप्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुरी की दूसरी सीट पर आशीष यादव निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. हालांकि अभी इन सबको चुनाव आयोग की तरफ से निर्विरोध निर्वाचित घोषित नहीं किया गया है. सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गई है.



इन 27 क्षेत्रों में होगा मतदान
मुरादाबाद - बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी , रामपुर - बरेली स्थानीय प्राधिकारी, पीलीभीत - शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी, सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी, लखनऊ - उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी, रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी, प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी, सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी , बाराबंकी स्थानीय प्राधिकारी, बहराइच स्थानीय प्राधिकारी, गोण्डा स्थानीय प्राधिकारी, फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी , बस्ती- सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी , गोरखपुर- महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी , देवरिया स्थानीय प्राधिकारी , आजमगढ़ - मऊ स्थानीय प्राधिकारी , बलिया स्थानीय प्राधिकारी , गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी , जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी , वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी , इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी , झांसी - जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी , कानपुर- फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी, इटावा- फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी , आगरा - फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी , मेरठ - गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र में शनिवार को चुनाव होगा.

इसे भी पढ़ें-MLC Election: कैसे होता है MLC का चुनाव ? कौन नहीं लड़ सकता चुनाव, MLA बड़ा या MLC?

गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से सीपी चंद चुनावी मैदान में हैं. सपा ने रजनीश यादव को प्रत्याशी बनाया है. कुल 35 बूथों पर 54 हजार 449 मतदाता वोट डालेंगे. गोरखपुर में 21 और महाराजगंज में 12 बूथ बनाए गए हैं. सभी ब्लॉकों में एक-एक बूथ बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री जिस मतदान केंद्र और बूथ पर वोट डालेंगे वह नगर निगम भवन परिसर में बनाया गया है.

लखनऊ-उन्नाव सीट से बीजेपी ने रामचंद्र प्रधान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले उन्नाव के पुरवा ब्लॉक के रहने वाले एमएलसी सुनील सिंह साजन पर सपा ने पुनः दुबारा विश्वास जताते हुए मैदान में उतारा है. इस सीट के लिए 17 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.



फर्रुखाबाद-इटावा एमएलसी सीट के लिए जिले में 10 मतदान स्थलों पर वोट डाले जाएंगें. करीब 1351 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 743 पुरुष व 608 महिला मतदाता है. चुनाव में एक सांसद, एक विधानसभा परिषद सदस्य, तीन विधायक, आठ नगर निकायों के चैयरमैन, 136 नगर निकाय सभासद, 28 जिला पंचायत सदस्य, 676 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 499 ग्राम प्रधान चुनाव में शामिल होगें. इस सीट से सपा से हरीश यादव और भाजपा से प्रांशु दत्त प्रत्याशी है.

कानपुर, कानपुर देहात और फतेहपुर सीट के लिए 15 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में कुल 5,308 मतदाता वोट डालेंगे. कानपुर देहात के कुल 1553 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमे कुल मतदाताओं में प्रधान,बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य,सभासद, पार्षद,विधायक, सांसद शामिल हैं. इस सीट से सपा के दिलीप सिंह भाजपा ने कानपुर देहात से जिलाध्यक्ष कुंवर अविनाश सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है.

आजमगढ़-मऊ सीट के लिए कुल 24 मतदान केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था की गई है. आजमगढ़ में विधान परिषद के लिए 4238 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूर्व विधायक अरुण कांत यादव को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने निवर्तमान विधान परिषद सदस्य राकेश यादव गुड्डू को तो भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा के एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह ऋषि ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 9, 2022, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.