ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में युवक ने होने वाले ससुरालीजनों के साथ की मारपीट, महिला की मौत

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:53 PM IST

etv bharat
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर में एक युवक ने पंचायत के दौरान होने वाले ससुरालीजनों पर हमला कर दिया. इसमें लड़की की मां घायल हो गई. घायल मां की इलाज के दौरान मौत हो गई.

संतकबीरनगर: जिले के महुली थाना क्षेत्र के गिठनी गांव में एक युवक ने पंचायत के दौरान अपने होने वालों ससुरालवालों के साथ मारपीट की. इससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देते हुए मामले को शांत कराया.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के बसलोहिया गांव का है. गांव निवासी अमरनाथ की शादी गिठनी गांव की रहने वाली बबिता के साथ तय हुई थी. शादी तय होने के बाद लड़की के परिजनों को किसी ने बताया की लड़का शराबी किस्म का है. इसको लेकर लड़के के गांव में लड़की की मां और उसका भाई पंचायत करने गए हुए थे. पंचायत के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बवाल हो गया. इस दौरान लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मामले में लड़की की मां इसरवाती देवी बुरी तरीके से घायल हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख कर इसरावती मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां पर बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद संतकबीरनगर जिले में पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा काटा. मामले में पीड़ित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. मामले में पुलिस ने किसी तरीके से समझा बुझाकर परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया. पूरे मामले में सीओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मामले में मारपीट का मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया है. मौत के बाद दर्ज धारा को चेंज किया गया है. मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढे़ं: मुरादाबाद: काउंसलिंग के लिए आये दामाद को ससुरालवालों ने जमकर पीटा

Last Updated :Oct 28, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.