ETV Bharat / state

संभल में लापता मजदूर का शव श्मशान घाट में गड़ा मिला, पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 10:08 PM IST

Etv Bharat
संभल में लापता मजदूर का शव श्मशान घाट में गड़ा मिला

मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के ग्राम उधरनपुर खागी का है. चार मार्च को मान सिंह मजदूरी पर जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन, उसके बाद घर नहीं लौटा.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चार दिन से लापता मजदूर का शव मिला है. होली के दिन शव श्मशान घाट के एक गड्ढे में गड़ा मिला. पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके साथ ही परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में चार को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

मामला रजपुरा थाना इलाके के ग्राम उधरनपुर खागी का है, जहां गांव निवासी मानसिंह अपने पड़ोसी धर्मेंद्र के यहां मजदूरी करता था. चार मार्च को मजदूरी के लिए वह घर से गया था लेकिन, वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन, कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने मानसिंह के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके मान सिंह की तलाश शुरू की लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला.

बुधवार को जहां चारों और होली की खुशियां मनाई जा रही थीं वहीं मान सिंह के घर पर गम का माहौल था. इसी दौरान पुलिस पड़ताल में जानकारी मिली कि जिस मानसिंह को वह खोज रही थी उसका शव गांव के ही श्मशान घाट के गड्ढे में गड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गड्ढे में दबे मानसिंह के शव को बाहर निकलवाया. मानसिंह का शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. रजपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मान सिंह के भाई कल्याण सिंह की तहरीर के आधार पर धर्मेंद्र, कुंवरपाल, भोले एवं नेत्रपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर के आधार पर अब पूरे मामले की तफ्तीश की जाएगी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. आपको बता दें कि घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः बागपत में घर से बुलाकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, शव उठाने को लेकर पुलिस और परिजनों में नोकझोंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.