ETV Bharat / state

फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 1:27 PM IST

फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

रायबरेली के जगतपुर क्षेत्र में फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक खाकी पैंट पहनकर लोगों पर थाने का दारोगा बनकर रौब गांठ रहा था और वसूली कर रहा था.

रायबरेली: यूपी में खाकी का भेष धरकर वसूली करने वालो की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. पुलिस के खौफ का फायदा अब बहुरूपिया भी उठा रहे हैं. ताजा मामला जगतपुर का है. जंहा कल डायल 112 को सूचना मिली कि खाकी पेंट पहने एक व्यक्ति अपने को थाने का दारोगा बताकर लोगों पर रौब गांठ रहा है. सूचना मिलते ही पीआरवी और थाने की टीम मौके पर पहुंची और युवक को धर दबोचा. जब उससे पूछताछ की तो पहले तो उसने टीम पर रौब गांठने की कोशिश की, लेकिन फिर उसने स्वीकार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-गेहूं चोरी कर रहे शख्स को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार जिले की डायल 112 को सोमवार शाम को सूचना मिली कि एक युवक खाकी पैंट पहनकर लोगों पर थाने का दारोगा बनकर रौब गांठ रहा है और वसूली कर रहा है. सूचना पर पीआरवी टीम व जगतपुर थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने लगी. पहले तो उसने अपना नाम राजा अजीत प्रताप सिंह बताया व टीम को अर्दब में लेने की कोशिश की, लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सच बताया. उसने बताया कि वो डीह विकासखण्ड का रहने वाला है और दारोगा बनकर लोगों से वसूली करता था. अब तक वो पकड़ा नहीं गया था, जिसकी वजह से उसका मनोबल बढ़ा हुआ था.

फर्जी दारोगा बनकर रौब गांठ रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.