ETV Bharat / sports

केकेआर फैंस के लिए बुरी खबर, अहमदाबाद स्टेडियम में कभी खाता भी नहीं खोल पाएं हैं सुनील नारायण - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 6:11 PM IST

Updated : May 21, 2024, 6:45 PM IST

IPL 2024 Qualifier 1 : SRH और KKR के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालिफायर-1 से पहले केकेआर फैंस के लिए बुरी खबर हैं. केकेआर के बाएं हात के धाकड़ बल्लेबाज सुनील नारायण अहमदाबाद स्टेडियम में आज तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Sunil Narine
सुनील नारायण (ANI Photo)

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) सबसे शानदार प्रदर्शन कर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही. आज केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ क्वालिफायर-1 खेलना है. इस बड़े मैच से पहले केकेआर फैंस के लिए एक बुरी खबर है. पूरे टूर्नामेंट में केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर उसे विस्फोटक शुरुआत दिलाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में बेहद खराब रिकॉर्ड है.

अहमदाबाद में खाता तक नहीं खोल पाए नारायण
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नारायण का अहमदाबाद स्टेडियम में बेहद खराब रिकॉर्ड है. इस मैदान पर किसी आईपीएल मैच में खेलते हुए वह आज तक खाता तक नहीं खोल पाए हैं. 2021 संस्करण में उन्होंने इस मैदान पर दो मैच खेले और दोनों में वह शून्य पर आउट हुए.

पंजाब किंग्स के खिलाफ वह 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हुए. 2023 में उन्होंने इस मैदान पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबला खेला और इसमें भी वह गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. नारायण के ये खराब रिकॉर्ड्स केकेआर के लिए चिंता का विषय है.

आईपीएल 2024 में नारायण का प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में सुनील नारायण ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में वह केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. नारायण ने 12 मैचों में 38.42 के औसत और 182.94 के स्ट्राइक रेट से कुल 461 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं.

वहीं, गेंदबाजी करते हुए नारायण ने 6.64 के शानदार इकोनॉमी रेट से कुल 15 विकेट झटके हैं. वह केकेआर के लिए प्लेऑफ में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले भी गेंदबाज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज के मैच में केकेआर की जीत और हार काफी हद तक नारायण के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : May 21, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.