ETV Bharat / state

Kumbh Mela 2025: कुंभ में आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड और खाने की सुविधा

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:23 PM IST

Kumbh Mela 2025
Kumbh Mela 2025

उत्तर रेलवे कुंभ 2025 की शुरुआत से पहले यात्रियों की सुविधाओं के तैयारियां तेजी से कर रहा है. इसके लिए प्रयागराज जंक्शन को एयरपोर्ट की तरह बनाया जा रहा है. इसी के साथ खाने के लिए रेस्तरा और सोने के लिए स्लीपर पॉड की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है.

कुंभ में आने यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड और खाने की सुविधा

प्रयागराज: संगम की रेती पर 2025 में लगने वाले कुम्भ मेले को लेकर रेलवे की तरफ से तैयारियां तेज गति से की जा रही हैं. इसके लिए रेलवे प्रयागराज जंक्शन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाने की तैयारी है. इसी के साथ रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड सिस्टम और कोच रेस्तरां की सुविधा भी शुरू की जाएगी.

कुम्भ मेले से पहले रेलवे ने स्टेशन परिसर को विकसित शुरुआत कर दी है. इसके लिए प्रयागराज जंक्शन पर बने वेटिंग हॉल को एयरपोर्ट की तरह बनाया जाएगा. जिसमें बैठने, खाने के साथ अन्य सभी तरह की सुविधाएं होगी. जिससे कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों को परेशानी न हो और बेहतर सुविधा मिल सके. उत्तर मध्य रेलवे की कुंभ से पहले कानपुर और प्रयागराज जंक्शन सहित सूबेदारगंज, छिंवकी समेत अन्य स्टेशनों पर कोच रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी है. जिसकी शुरुआत प्रयागराज से होगी. जिसके लिए ट्रेन के पुराने कोच को मॉडिफाई करके रेस्तरा बनाया जाएगा. ये रेस्तरां जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में होगा. जहां पर मुसाफिरों के साथ आम व्यक्ति भी जाकर खानपान का आनंद ले सकेंगे. रेस्तरां में लोगों अलग अनुभव करवाने के लिए कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं.


स्लीपर पॉड भी बनाया जाएगा: उत्तर रेलवे प्रयागराज जंक्शन और कानपुर के साथ अन्य मंडल के स्टेशनों पर भी स्लीपर पॉड बनाएगा. केबिन के आकार में बनने वाले पॉड को लोग 12 घंटे और उससे अधिक समय के लिए किराया देकर ले सकेंगे. कम बजट में मिलने वाले यह स्लीपर पॉड 3 से 4 फीट चौड़ा और 6 से 7 फिट लंबा होगा. जिसमें एक व्यक्ति को सोने की जगह होगी. वहीं, स्लीपर पॉड केबिन में रुकने वालों के लिए कॉमन वाश रूम होगा.

रेलवे स्टेशन पर लगने वाले स्लीपर पॉड को बनाने का काम दार्जिलिंग की एक कंपनी करेगी. जिसके सफल होने पर उसे अन्य स्टेशनों पर भी बनवाया जाएगा. एडीआरएम संजय सिंह का कहना है कि रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए विकास काम करने में लगा हुआ है. इसीलिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: हाइब्रिड सोलर लाइट से जगमग होगा माघ मेला, तकनीक से बचेगी बिजली, विभाग ने तैयार की ये रणनीति

यह भी पढ़ें: कुम्भ से पहले श्रद्धालुओं को मिल सकती है रोप-वे की सौगात, डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: जानिए कुंभ मेले की कब होगी शुरुआत और महत्वपूर्ण स्नान?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.