ETV Bharat / bharat

राहुल के भाषण के बीच मंच पर पहुंचीं सोनिया गांधी, बोलीं-आपका अपना बेटा सौंप कर जा रही हूं - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 5:02 PM IST

Updated : May 17, 2024, 6:03 PM IST

रायबरेली में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी भाषण बीच में छोड़कर मां के गले लगते हुए दिखाई दिए.

रायबरेली में कांग्रेस की जनसभा.
मंच पर मां से गले मिले राहुल गांधी. (Photo Credit: Etv Bharat)

रायबरेलीः कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी जब मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी उनकी मां सोनिया गांधी जनसभा स्थल पर पहुंची. इसके बाद प्रियंका गांधी ने मां का हाथ पकड़कर लाईं. वहीं, राहुल गांधी ने भाषण बीच में छोड़कर मां के गले लगे. इसके बाद फिर भाषण दिया.

सोनिया गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है. मैं हृदय से आपकी आभारी हूं. आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है. 20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है. यहां से न केवल मेरे जीवन की कोमल यादें जुड़ी हुई हैं बल्कि पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है. गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ जो आज तक कायम है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं.

इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी। मैंने उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है. उनके मन में आपके लिए असीम लगाव था. मैंने राहुल और प्रियंका को भी वही शिक्षा दी है, जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी। सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो. अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए जिससे भी लड़ना पड़े, लड़ जाओ. डरना मत.. क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं बहुत मजबूत हैं. मेरा आंचल जीवनभर आपके आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा। आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेला नहीं पड़ने दिया. मेरा सबकुछ आपका ही दिया हुआ है. मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। मैं ह्रदय से आपकी आभारी हूं। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है.

राहुला गांधी का नकल कर रहे हैं पीएम मोदीः अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी हर जगह से अपना एक झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं. मोदी जी भी देख लें - राहुल गांधी जी का रायबरेली से सच्चा रिश्ता है. रायबरेली में एक और एक ग्यारह हो गया है और BJP 'नौ दो ग्यारह' हो गई है. BJP के लोग बड़े घबराए हुए हैं. BJP वालों ने जब से सुना है कि INDIA गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है.तब से वह राहुल गांधी के 'खटाखट-खटाखट' की नकल करने लगे हैं. अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी देश की सबसे बड़ी जीत जीतने वाले हैं, रायबरेली की राय यही है कि भाजपा यहां से जाय. उन्होंने कहा कि एक देश के झूठे नेता हैं, जहां जाते हैं वो रिश्ता निकाल लेते हैं, उनको समझना चाहिए रायबरेली से राहुल का सच्चा रिश्ता है और रा से रायबरेली और रा से राहुल होता है.

भाजपा चारों खाने चितः अखिलेश ने आगे कहा कि जो लोग 4 चरणों का चुनाव देख चुके हैं वो लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित हो गई है, इनका रथ फंस गया है. किसानों पर काले कानून लागू करने वाले बीजेपी के लोग न केवल उनकी जमीन कब्जा करना चाहते थे बल्कि उनकी फसल भी लूटना चाहते थे. हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ, हमारे नौजवानों की न सिर्फ नौकरी छीन ली है बल्कि उनका एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया. हमारे देश की जनता जागरुक है वह जानती है कि उन्होंने कुछ साल पहले ही अपने खासम खास लोगों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया था.

प्रियंका गांधी ने कहा कि 10 साल से देश की जनता प्रताड़ित हो रही है, न्याय के लिए पुकार रही है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों की एक पुकार न सुनी. अब देश की पुकार है कि नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका जाए. रायबरेली की जनता पूरे देश को ये संदेश दे कि हम एक स्वच्छ राजनीति चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी बोले- अमेठी का था, हूं और रहूंगा; 4 जून को गरीबों की बनेगी लिस्ट और 5 को बनाएंगे कानून

Last Updated :May 17, 2024, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.