ETV Bharat / state

कुम्भ से पहले श्रद्धालुओं को मिल सकती है रोप-वे की सौगात, डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 7:41 PM IST

संगम नगरी 2025 के कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रोप-वे की सुविधा भी मिलेगी. इस पर तेजी से काम चल रहा है. मेले से पहले ही इसके शुभारंभ की आशंका जताई जा रही है.

प्रयागराज में श्रद्धालुओं को जल्द मिल सकती है रोप-वे की सौगात.
प्रयागराज में श्रद्धालुओं को जल्द मिल सकती है रोप-वे की सौगात.

प्रयागराज में श्रद्धालुओं को जल्द मिल सकती है रोप-वे की सौगात.

प्रयागराज : संगम नगरी में 2025 में लगने वाले कुम्भ मेले से पहले ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को रोप-वे की सुविधा मिल सकती है. अभी तक रोप-वे का इस्तेमाल मुख्य रूप से पहाड़ों पर बने धार्मिक और दार्शनिक स्थलों पर आने-जाने के लिए ही किया जाता रहा है, लेकिन यूपी सरकार यहां इस तरह की सुविधा देने जा रही है. इसके लिए एक्सपर्ट्स की टीम सर्वे कर रही है. टीम से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर तैयार की जाएगी. इसके बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. यहां से हरी झंडी मिलते ही रोप-वे का काम शुरू कर दिया जाएगा.

2025 में कुंभ में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक रोप-वे से संगम का नजारा देख सकेंगे. प्रयागराज मेला प्राधिकरण रोप-वे की कार्य योजना पर तेज गति के साथ कार्य करने में जुटा हुआ है. अभी रोप-वे को लेकर फिजिबिलिटी की जांच करवाई जा रही है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स रूट को लेकर सर्वे भी कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मौके की जांच और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर बनवाई जाएगी.

गंगा-यमुना के मिलन को आसानी से देख सकेंगे श्रद्धालु : संगम तट पर गंगा और यमुना के किनारे से लेकर अरैल तक रोप-वे चलाने की तैयारी है. श्रद्धालु गंगा और यमुना के ऊपर से रोप-वे के जरिये होते हुए दोनों नदियों के संगम का अद्भुत दृश्य आसानी से देख सकेंगे. रोप-वे इस तरह से चलाए जाने की तैयारी है कि बुजुर्ग श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिल सके. अभी तक कि योजना के मुताबिक पहले चरण में इस रोप-वे को नैनी के अरैल में स्थित त्रिवेणी पुष्प से शंकर विमान मंडपम मंदिर के आसपास से चलाए जाने की योजना पर काम चल रहा है. हालांकि अभी कोई फाइनल रूट या प्लान तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि रोप-वे में संगम और अरैल के अलावा तीसरा स्टेशन झूंसी के उल्टा किला के पास भी बनाया जा सकता है. प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से अभी पर्यटन विभाग रोप-वे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट बनवाने में लगा हुआ है.

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है रोप-वे : कुम्भ 2025 को 2019 के कुम्भ मेले से भी ज्यादा भव्य और दिव्य बनाने के लिए यूपी सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. प्रयागराज मेला प्राधिकरण से लेकर अन्य सभी विभाग अपने अपने प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू कर चुके हैं. सीएम योगी ने कुंभ मेला से पहले प्रयागराज में रोप-वे चलाए जाने की हर संभावना से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है. सीएम चाहते हैं कि कुम्भ से पहले प्रयागराज में रोप-वे की सेवा शुरू हो जाए. हालांकि इस काम के लिए अभी अंतिम रूप से किसी एजेंसी का चयन नहीं हुआ है. कमिश्नर विजय विश्वास पंत के मुताबिक नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड रोप-वे की योजना पर काम कर रहा है.लगभग 2.1 किलोमीटर लंबे रोप-वे के लिए लगभग 100 करोड़ का बजट लग सकता है.

श्रद्धालुओं ने जताई खुशी : संगम नगरी में रोप-वे की सुविधा शुरू होने की उम्मीद पर श्रद्धालु और गंगा भक्त बेहद उत्साहित हैं. संगम तट पर गंगा स्नान करने पहुंचे भक्तों का कहना है कि रोप-वे योगी सरकार की तरफ से भक्तों को मिलने वाली अनोखी सौगात होगी. रोप-वे अभी तक सिर्फ पहाड़ों पर ही देखने को मिलता था, लेकिन अब संगम नगरी में इसकी सुविधा मिलने से श्रद्धालु गंगा-यमुना के मिलन को आसानी से देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से पुरुष स्टाफ को हटाने के मामले में High Court ने जवाब किया तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.