ETV Bharat / state

लखनऊ में अखिलेश यादव ने निकाला रोड शो, डिंपल यादव ने की जनसभा, बोलीं- भाजपा की नीयत और नीति में खोट - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:34 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार देर शाम (Lok sabha election 2024) राजधानी लखनऊ में प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं मोहनलालगंज में मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने जनसभा की.

लखनऊ में अखिलेश यादव ने निकाला रोड शो
लखनऊ में अखिलेश यादव ने निकाला रोड शो (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार देर शाम राजधानी लखनऊ में चुनाव प्रचार किया. अमेठी व रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ जनसभाओं को करने के बाद अखिलेश यादव देर शाम लखनऊ पहुंचे. अखिलेश यादव ने 'इंडी' गठबंधन के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए रोड शो निकाला. अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा सहित समाजवादी पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे.

राजधानी में शुक्रवार को परिवर्तन चौक से अखिलेश यादव के नेतृत्व में रोड शो शुरू हुआ जो राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क तक निकाला गया. हजरतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर अखिलेश यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य व्यापारी संगठनों की तरफ से अखिलेश यादव का स्वागत किया गया. अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने अपने सीने और चेहरे पर अखिलेश यादव जिंदाबाद व साइकिल के टैटू भी बनवा रखे थे.

अखिलेश यादव ने रविदास मल्होत्रा के लिए वोट भी मांगे. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक रोड शो के दौरान परिवर्तन चौक से लेकर हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क तक उपस्थित रहे. पुलिस प्रशासन भी अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान मुस्तैद दिखी.

डिंपल यादव ने की जनसभा (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

डिंपल यादव ने कहा, भाजपा के सारे वायदे झूठे निकले : मोहनलालगंज पहुंचीं समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे वायदे झूठे निकल चुके हैं. सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है. आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा सरकार पेपरलीक कराकर नौकरियां निरस्त कर रही है. राशन की चोरी की जा रही है. गेहूं, चावल, केरोसीन और शक्कर वितरण के बजाए भाजपा सरकार लोगों को बाजरा खिला रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति में खोट है.

सभा स्थल पर भारी भीड़ देखकर गदगद सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भीड़ दर्शा रही है कि भाजपा वाले जा रहे हैं और गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. चार सौ पार की बात कहने वाले दो सौ पार भी नहीं पहुंच रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओं और युवाओं को बूथ रक्षा का संकल्प दिलाते हुए सांसद डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं को निडर होकर बूथ का हर वोट जुटाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी.


उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जा रही है. कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को किसी भी तरह के दबाव में आने की जरुरत नहीं है. समाजवादी पार्टी हर पल आपके साथ है. भाजपा के दबाव की राजनीति लोकतंत्र को खतरे में दर्शाती है. समाज के हर वर्ग को सरकार प्रताड़ित कर रही है. महंगाई तेजी से बढ़ रही है. सरकार की नीयत और नीति में खोंट है. परिवार वाले ही परिवार की परेशानी समझ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : एक और मुश्किल में आजम परिवार: किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में सपा नेता, पत्नी, 2 बेटों पर आरोप तय - Charges Framed Against Azam Khan

यह भी पढ़ें : भाजपा का बड़ा सवाल; अखिलेश यादव ने क्यों किया स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार करने वाले विभव कुमार का स्वागत - Swati Maliwal Misbehave Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.