ETV Bharat / state

कोविड काल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से गई चरमरा: आराधना मिश्रा

author img

By

Published : May 24, 2021, 6:45 PM IST

कांग्रेस विधायक आराधनाकांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा  मिश्रा
कांग्रेस विधायक आराधनाकांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा  मिश्रा

प्रतापगढ़ के रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है. वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए हैं.

प्रतापगढ़: जिले के रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा ने क्षेत्र के लोगों के लिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लालगंज ट्रामा सेंटर और एक-एक सांगीपुर तथा संग्रामगढ़ सीएचसी को दिए हैं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश में चरमरा गई है.

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा

विधायक आराधना मिश्रा और वरिष्ठ नेता कांग्रेस प्रमोद तिवारी ने निजी तौर पर संक्रमण से गुजर रहे पीड़ितों की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाए हैं. अस्पतालों को जरूरी दवाएं प्रदान की है. वहीं आराधना मिश्रा ने कहा कि बड़े मेहनत और बड़े प्रयास से यह लालगंज ट्रामा सेंटर बनवाया गया था. मुझे अफसोस है कि जितने प्रयास से यह ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हुआ था, अगर उतने ही प्रयास से सारी सुविधाएं इसमें मिलती तो बहुत घटनाएं न होती हैं. इस कोरोना काल में भी ट्रामा सेंटर पूरी तरह से चालू रहता, तो बहुत से लोगों की जान बच जाती हैं. यह सरकार की विफलता है. स्वास्थ्य सेवाएं इस कोरोना काल में चरमरा गई है.

इसे भी पढ़ें-दबंगों ने घर में घुसकर युवक पर फेंका बम, दो घायल

सोशल डिस्टेसिंग के बीच ट्रामा सेंटर में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विधायक निधि से रामपुर खास के गरीब तबके के जरूरतमंदों को विशुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करेंगे. विधायक ने बताया कि सात लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता से यह कंसंट्रेटर एक साथ दो मरीजों को चिकित्सकों के आकलन के अनुसार ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.