ETV Bharat / bharat

वायुसेना ने दक्षिणी वायु कमान कर्मियों से जुड़े रेस्तरां 'विवाद' की जांच की शुरू - IAF begins probe in brawl

author img

By IANS

Published : May 17, 2024, 6:26 PM IST

IAF Begins Probe In Brawl, इंडियन एयरफोर्स ने दक्षिणी वायु कमान से जुड़े कर्मचारियों और रेस्तरां के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद को लेकर जांच प्रांरभ कर दी है. बता दें कि पुलिस ने चार एयरफोर्स कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Air Force starts investigation into restaurant dispute involving Air Command personnel
वायु कमान कर्मियों से जुड़े रेस्तरां विवाद की जांच की शुरू वायुसेना ने शुरू की (IANS)

तिरुवनंतपुरम : भारतीय वायु सेना (IAF) ने दक्षिणी वायु कमान से जुड़े कर्मियों और एक रेस्तरां के कर्मचारियों के बीच हुए झगड़े की जांच शुरू कर दी है. वायुसेना की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि मीडिया में 15 मई को भारतीय वायुसेना कर्मियों के साथ हुए विवाद की खबरें चल रही हैं.

बयान में कहा गया है, 'दक्षिणी वायु कमान मुख्यालय ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और तथ्यों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.' होटल प्रबंधन की ओर से दक्षिणी वायु कमान के चार अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने के एक दिन बाद यह जांच शुरू हुई है.

होटल के एक अधिकारी ने कहा कि वायुसेना के अधिकारियों ने उनके स्टाफ के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया. यह घटना बुधवार रात को हुई. होटल स्टाफ के मुताबिक टेबल खाली नहीं होने पर जब हमने अधिकारियों को इंतजार के लिए कहा, तो वे भड़क गए.

होटल प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने दक्षिणी वायु कमान के चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. बाद में भारतीय वायुसेना के अधिकारियों द्वारा रेस्तरां कर्मचारियों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने एक और केस दर्ज किया.

ये भी पढ़ें - बैंक खाते में संदिग्ध लेनदेन, पाकिस्तानी एजेंट से संपर्क; मर्चेंट नेवी में काम कर रहे युवक को ATS ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.