ETV Bharat / state

अबू आजमी बोले-काले दिल और काली टोपी वालों को हटाइए समाजवादी सरकार लाइए

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:56 PM IST

अबू आजमी, सपा नेता
अबू आजमी, सपा नेता

पीलीभीत में अबू आजमी (Abu Azmi) लगातार जनसभाएं कर मुस्लिम वोट बैंक को साधने में जुटे हैं.मीडिया से रूबरू होते हुए अबू पूछते हैं कि यह कौन है असदुद्दीन ओवैसी?

पीलीभीत : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड़ में हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम वोट बैंक को इकट्ठा करने के लिए महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी (State President of Samajwadi Party in Maharashtra Abu Azmi) को मैदान में उतारा है.

अबू आजमी लगातार जनसभाएं कर मुस्लिम वोट बैंक (Muslim vote bank) को साधने में जुटे हैं. इसी बीच एक दिवसीय दौरे पर अबू आजमी पीलीभीत पहुंचे थे जहां मीडिया से रूबरू होते हुए अबू आजमी ने पूछा कि यह कौन है असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi).

अबू आजमी, सपा नेता

पीलीभीत की शहर विधानसभा सीट पर लंबे समय तक सपा के कद्दावर नेता हाजी रियाज अहमद का कब्जा हुआ करता था. बीते विधानसभा चुनाव (assembly election) में सपा के कद्दावर नेता हाजी रियाज को हटाकर शहर विधानसभा की सीट पर बीजेपी विधायक संजय ने अपना कब्जा जमा लिया.

वहीं, कोरोना संक्रमण के दौरान सपा नेता हाजी रियाज अहमद का इंतकाल हो गया. ऐसे में अब तमाम मुस्लिम चेहरे पीलीभीत की शहर विधानसभा सीट पर दावेदारी में उतरे हैं. वहीं, पीलीभीत की शहर विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोट बैंक को साधने अबू आजमी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

टिकट के दावेदार आजम मीर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अबू आजमी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. मीडिया से भी रूबरू हुए. कहा कि देश में गंगा जमुनी तहजीब को वापस लाना है. उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि देश के आखिरी आदमी को दो वक्त की रोटी सुकून से मिले न कि मंदिर-मस्जिद के नाम पर लड़ाई हो. कहा उत्तर प्रदेश में झूठों की सरकार ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था.

इसे भी पढ़ेः सपा नेता अबू आजमी बोले, 'ओवैसी का काम वोट काटने और भाजपा का काम झूठ बोलने का है'

दावा किया कि रोजगार देने की बजाय बीजेपी सरकार इंडस्ट्री फैक्ट्री बेचने में लगी है. नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म करने का सपना भी दिखाया गया था. वर्तमान हालात में आतंकवाद बढ़ गया है. रोज सुबह टीवी खोलने पर देश के वीर सैनिकों के शहीद होने की खबरें आतीं हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का लाल टोपी के बयान पर पलटवार करते हुए अबू आजमी ने कहा कि लाल टोपी वाले क्रांतिकारी लोग मैदान में उतर चुके हैं. अब जनता को लाल टोपी का साथ देते हुए काले दिल और काली टोपी वाले लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना है.

मीडिया ने जब यूपी में ओवैसी की इंट्री पर सवाल किया गया तो अबू आजमी ने अखिलेश के अंदाज में पूछा कौन है यह ओवैसी? ऐसे कितने लोग घूमते रहते हैं, चुनाव लड़ते हैं. इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह हमें तो और 200 वोटों से हराने के लिए मैदान में उतरे हैं.

अब्बू आजमी से जब मथुरा में हो रही धार्मिक राजनीति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह तय किया कि जो भी धार्मिक स्थल जैसे हैं, उनको वैसा ही रखा जाए. हमने कोर्ट का सम्मान करते हुए बाबरी मुद्दे पर चुप्पी साध ली लेकिन अब कहीं भी कोर्ट के आदेशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.