ETV Bharat / state

पैरोल पर जेल से बाहर आए डबल मर्डर के 3 दोषियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 9:23 PM IST

Out of jail on parole in Pilibhit
Out of jail on parole in PilibhitOut of jail on parole in Pilibhit

पीलीभीत में डबल मर्डर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 3 दोषियों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

पीलीभीत: जनपद के बीसलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पैरोल पर आए युवकों ने पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर में भर्ती कराया. जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पीलीभीत में
अस्पताल में पुलिस घायल का बयान दर्ज कर रही है.


बीसलपुर थाना क्षेत्र के अखोला गांव निवासी रमेश चंद्र का अपने ही दूर के रिश्तेदार भगवान शंकर और हरिशंकर से खेत के मेड़ को लेकर 2009 में विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद रमेश चंद्र ने अपने बेटे शिवलेश और कुश्लेष के साथ मिलकर 26 फरवरी 2009 को भगवान शंकर और हरिशंकर की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया था. न्यायालय ने मामले में तीनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. अभी कुछ दिन पहले तीनों अभियुक्त पैरोल पर बाहर आए हैं.

जानकारी की मुताबिक अखोला गांव गुरुवार की सुबह भगवान शंकर का पुत्र अनुज खेत में जानवर लेकर गया था. इस दौरान रमेश अपने बेटे शिवलेश और कुश्लेष के साथ अनुज के पास खेत में पहुंच गए. इसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर खेत में अनुज को गोली मार दी. गोली लगने से अनुज घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अनुज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गोली मारने की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई.

पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई है. अस्पताल में घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढे़ं- विशेष समुदाय के किशोर ने 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर की हत्या, तिरंगा लगाने को लेकर हुआ था विवाद

यह भी पढे़ं- शामली से ISI एजेंट गिरफ्तार, कुछ दिन पहले पाकिस्तान की जेल से छूटकर आया था भारत

Last Updated :Aug 17, 2023, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.