ETV Bharat / state

जगबीर सिंह हत्याकांड: कोर्ट में पेश हुए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:19 PM IST

etv bharat
naresh tikait appeared before muzaffarnagar court

मुजफ्फरनगर के भौराकलां थानाक्षेत्र के गांव अलावलपुर माजरा में 6 सितंबर 2003 को राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत अदालत में पेश हुए.

मुजफ्फरनगर: जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने सीबीसीआईडी से तमंचे की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट तलब की है. एडीजे 11 शाकिर अली की कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई हुई. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी. चौधरी जगबीर सिंह की हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए तमंचे की जांच की फोरेंसिक रिपोर्ट पिछले कई वर्षों से लंबित है. इसके लिए न्यायालय ने सीबीसीआईडी को एक बार फिर आदेश दिया है. अदालत ने 15 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

छह सितंबर 2003 को भौराकलां थानाक्षेत्र के गांव अलावलपुर माजरा में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री योगराज के पिता चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत तीन लोगों को नामजद किया गया था. दो आरोपियों की मौत हो चुकी है. मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या नौ में हो रही थी. कुछ दिन पूर्व जिला जज ने मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-11 में स्थानांतरित कर दी थी.

ये भी पढ़ें-अजय कुमार लल्लू का BJP पर निशाना, बोले- UP में बदलाव होना तय, कांग्रेस की बनेगी सरकार

गुरुवार को चौधरी नरेश टिकैत एडीजे कोर्ट संख्या 11 में पेश हुए. जिस असलहे से जगबीर सिंह की हत्या हुई थी, उसकी फोरेंसिक रिपोर्ट काफी समय से कोर्ट में पेश नहीं की गई है. आला कत्ल की फोरेंसिक रिपोर्ट पेश न होने पर कोर्ट ने सीबीसीआईडी को 15 दिन में फोरेंसिक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिया. मामले की अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.