ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन मामला: राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:09 AM IST

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन व महामारी अधिनियम में केस दर्ज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल समेत 40 बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन व महामारी अधिनियम में केस दर्ज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल समेत 40 बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बीते दिन शहर कोतवाली के मोहल्ला रामलीला टिल्ला में बिना अनुमति के एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें दर्जनों भाजपा नेताओं के साथ लगभग 40 कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए थे. बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसका संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ 5 बीजेपी नेताओं व 40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन व आपदा अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रामलीला टिल्ला पर बीते दिवस एक सभा हुई थी, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी. इस मामले में धारा 171एच, 188, 269, 270 आचार संहिता उल्लंघन व आपदा अधिनियम की धारा 51 तथा 3(1) में केस दर्ज हुआ है.

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ ही भाजपा महामंत्री राधे, जिला उपाध्यक्ष अजय सागर समेत 5 नेताओं के खिलाफ नामजद व 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज हुआ है.

इसे भी पढे़ं- पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट का आदेश जारी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.