ETV Bharat / entertainment

'3 इडियट्स' के इस सीन के दीवाने हुए गूगल CEO सुंदर पिचाई - Google CEO Sundar Pichai

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 5:59 PM IST

Google CEO Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' के एक फेमस सीन का रिफ्रेंस दिया है.

Google CEO Sundar Pichai- 3 Idiots
सुंदर पिचाई- '3 इडियट्स' का सीन (IANS- Netflix India You tube)

मुंबई: आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है, जिसमें से एक राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' भी शामिल है. इस फिल्म ने ना सिर्फ यंग जनरेशन पर बल्कि उनके पेरेंट्स पर काफी प्रभाव डाला. हाल ही में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में फिल्म के एक एपिक सीक्वेंस का उल्लेख किया.

आमिर खान की '3 इडियट्स' 15 साल के बाद भी लोगों के बीच बना हुआ है. इस फिल्म को आज भी उतना ही प्यार मिलता है, जितना रिलीज के दौरान होता है. एक पॉडकास्ट में गूगल सीईओ ने सुंदर पिचाई से सवाल किया गया कि प्रतियोगी परीक्षा से कैसे बचे. पिचाई ने इस सवाल के जवाब में आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का जिक्र किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सुंदर पिचाई ने कहा, 'मैं लगभग फिल्म 3 इडियट्स या उसके जैसी किसी फिल्मों को देखने के मजबूर कर देती है. 3 इडियट्स में एक सीन है, जिसमें पूछा जाता है कि मोटर क्या है. इसे वास्तव में समझते हैं कि मोटर क्या है.

फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित है. इसकी स्क्रीनप्ले हिरानी और अभिजात जोशी ने लिखी है. 3 इडियट्स आमिर खान के किरदार रैंचो और उनके सबसे अच्छे दोस्त फरहान (आर. माधवन) और राजू (शरमन जोशी) के इर्द-गिर्द घूमती है. करीना कपूर खान, बोमन ईरानी, ​​ओमी वैद्य, मोना सिंह और अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म आज के एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है. फिल्म ने ओवरसीज पर 460 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी.

राजकुमार हिरानी ने संजू (2018), पीके (2014), मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003), लगे रहो मुन्ना भाई (2006) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. राजकुमार हिरानी की आखिरी फिल्म 2023 में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के साथ डंकी थी. वहीं, आमिर खान ने हाल ही में अपने बैनर तले फिल्म लापता लेडीज का निर्माण किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.