ETV Bharat / state

चिता छोड़कर श्मशान घाट से शव उठा लाए परिजन, मुआवजे के लिए सड़क पर रख किया चक्काजाम, हादसे में हुई थी युवक की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 10:28 AM IST

etv bharat
etv bharat

चंदौली में परिजन श्मशान घाट से एक युवक का शव उठा लाए. शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने मुआवजे के लिए चक्काजाम किया. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाबुझाकर दाह संस्कार के लिए मनाया.

चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास गुरुवार की सुबह मिट्टी लादकर जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर सूजाबाद निवासी बाइक सवार विनोद साहनी (25) की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अंतिम संस्कार के लिए परिजन गंगा घाट भी पहुंच गए. चिता भी बनने लगी. इस बीच परिजन शव लेकर अचानक श्मशान घाट से बाहर निकल आए. उन्होंने शव चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजन मुआवजे के साथ ही कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.

दरअसल, रामनगर थाना अंतर्गत सूजाबाद गांव निवासी 25 वर्षीय विनोद साहनी गांव के ही अपने मित्र शिवचरण साहनी के साथ मौसी के लड़के की शादी में गया था. गुरुवार की सुबह दोनों लौट रहे थे. बहादुरपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास मिट्टी लादकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक सड़कर पर गिरकर तड़पने लगे. विनोद साहनी के कमर में काफी चोट आई. दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां विनोद साहनी की मृत्यु हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को गंगा घाट ले गए. इस बीच अचानक माहौल बिगड़ गया. चिता भी लगने लगी. इस बीच परिजन शव लेकर अचानक चौराहे पर आ गए.

चौराहे पर शव रखकर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग पर अड़ गए. चौराहे पर भीषण जाम लग गया. चक्कजाम की सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने काफी समझाया. बाद में सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझाकर चक्काजाम समाप्त कराया. इस बारे में सीओ अनिरुध्द सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुआवजा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की जाएगी. इसके बाद नाराज लोग माने और चक्काजाम समाप्त किया.

ये भी पढ़ेंः रेलवे ने बदले कई ट्रेनों के रास्ते, लखनऊ जंक्शन और गोमती नगर स्टेशन की ट्रेनें शामिल

ये भी पढ़ेंः अब दिल्ली दूर नहीं: लखनऊ से दिल्ली का सफर 2 घंटे होगा कम, जल्द बनकर तैयार होगा नेशनल हाईवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.