ETV Bharat / state

बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए एसपी ने बदले 20 दारोगा के कार्यक्षेत्र, देखें सूची

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:38 PM IST

etv bharat
बदले 20 दारोगा के कार्यक्षेत्र

चंदौली जिले में कानून व्यवस्था की बेहतरी को देखते हुए चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने 20 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. देखें सूची...

चंदौली: जिले में कानून व्यवस्था की बेहतरी को देखते हुए चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने 20 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें छह चौकी प्रभारी भी शामिल हैं. छह पुलिस चौकी को मिले नए चौकी प्रभारी. ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी रहे राजेश कुमार सिंह को धरौली चौकी प्रभारी बनाया गया है.

20 दारोगा के कार्यक्षेत्र की लिस्ट
20 दारोगा के कार्यक्षेत्र की लिस्ट


इसके अलावा चौकी प्रभारी धरौली रहे प्रदीप कुमार मिश्रा ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी बनाए गए हैं. चौकी प्रभारी अमदहा राधाकृष्ण यादव मझगांवा चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी औरवाटांड लल्लनराम बिंद चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी , चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा मधुसूदन राय को औरवाटांड चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी मोहरगंज जयप्रकाश यादव को थाना बबुरी और सैयदराजा थाने में तैनात शिवमणि त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मोहरगंज बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:दारोगा और दो सिपाहियों के विरुद्ध मारपीट व रुपये लेने के आरोप में अर्जी- कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट


वहीं, अशोक मिश्रा रीता देवी को पुलिस लाइन से थाना सैयदराजा, केशव प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से थाना बबुरी,हरेंद्र यादव कोतवाली चकिया से थाना शहाबगंज भेजा गया. वहीं अमित कुमार सिंह मुग़लसराय से सैयदराजा, आनंद भार्गव नौगढ से साइबर सेल हेमंत यादव चकर्घट्टा से साइबर सेल, सूरज सिंह चकिया से सर्विलांश सेल,अमित मिश्रा मुग़लसराय से सर्विलांश सेल भेजा गया. रतिभान सिंह व राधेश्याम यादव को पुलिस लाइन से डायल 112, जयशंकर प्रसाद पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, बीरेंद्र यादव पुलिस लाइन से बलुआ भेजा गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.