ETV Bharat / state

योगी राज में बीवी की शक्ल देखकर 10 रोटी खाने लगा है किसानः स्वतंत्र देव सिंह

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:27 PM IST

मिर्जापुर में भाजपा की ओर से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने अखिलेश की फ्री बिजली देने वाले बयान पर पलटवार भी किया.

मिर्जापुर/वाराणसीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियो में जुटी भारतीय जनता पार्टी लगातार सम्मेलनों का आयोजन कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के अदलहाट में भाजपा की ओर से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले राज्य में गुंडागर्दी थी, दिन हो या रात हो सपा के गुंडे बेटियों को छेड़ते थे. कोई दरोगा रिपोर्ट लिख ले तो लखनऊ से मियां जान का फोन आ जाता था और गुंडा जेल से छूट जाता था. अखिलेश के 300 यूनिट फ्री देने के वादे पर कटाक्ष करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा सरकार ने लालटेन युग ला दिया था. तीन जिले छोड़कर किसी भी जिले में बिजली का तार पकड़ते थे तो करंट नहीं आता था. बिजली का बिल पकड़ो तो करंट आता था. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जब किसान थका हारा घर पहुंचता था तो बीवी का शक्ल नहीं देख पाता था. किसान को बिना बीवी की शक्ल देखे रोटी खाना पड़ता था, वह 10 रोटी के बजाय दो रोटी खा कर उठ जाता था. योगी जी ने कहा कि ऐसा नहीं होगा, 24 घंटे लाइट दूंगा. अब किसान थका-हारा घर पहुंचता है तो बीवी की शक्ल देखकर दो रोटी की बजाय 10 रोटी खा जाता है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगीजी ने अतीक अहमद की जमीन को गरीबों को आवास बनाकर देने जा रही है, क्या अखिलेश उस पर बुलडोजर चलाने आ रहे हैं या मंदिर का निर्माण रुकवाने आ रहे हैं. जनता सब जानती है अब इनको आने नहीं देगी, कमल फिर से खिलेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के शासनकाल में डीजे बंद हो जाते थे. कांवड़ यात्रा पर रोक लग जाती थी. योगी राज्य में कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं लगता है और न ही डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाता है. कांवड़ यात्रा के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा की जाती है.

इसे भी पढ़ें-ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश में पड़े छापे को लेकर कहा कि यह तो परमानेंट छापा पड़ता रहता है, इतना पैसा क्यों रखते हैं. राजनीति व्यापार नहीं है, राजनीतिक दल बनाए हैं तो वंशवाद जातिवाद से ऊपर उठकर राजनीति करना चाहिए. राजनीतिक व्यापार नहीं मिशन है, जो गरीब सेवा कल्याण के लिए बना है. हमारा गौरवशाली अध्याय है श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय देश के गौरव थे. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर 6 जन विश्वास यात्रा निकाले गए थे जो समाप्त हो गए हैं. 403 विधानसभाओं में मोर्चा सम्मेलन चल रहा है. इस दौरान 7 साल के केंद्र सरकार और 5 साल के प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाया जा रहा है. जनता के आशीर्वाद से फिर 300 प्लस के पार बनाकर सरकार बनाएंगे.

समाजवादी पार्टी नहीं ट्रस्ट है
वहीं, वाराणसी में भी भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के सम्मेलन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने शिरकत की. शिवपुर क्षेत्र के वरियासनपुर में आयोजित सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को 2022 चुनाव का जीत का मंत्र दिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, एक ट्रस्ट है. ये लोग ट्रस्ट चलाते हैं. ये लोग 100-200 करोड़ के मकानों में रहने वाले लोग हैं. राज्य को लूटते हैं, लूट कर प्रापर्टी बनाते हैं. गुंडों को संरक्षण देते हैं. जबकि बीजेपी राष्ट्रवाद और गरीबों के विकास के बारे में सोचती है. भाजपा सरकार में गरीबों को पक्का मकान, आयुष्मान कार्ड, बिजली कनेक्शन, शौचालय, बीमा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.