ETV Bharat / bharat

NIA ने बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया - Rameshwaram cafe blast case

author img

By PTI

Published : May 24, 2024, 9:02 PM IST

Rameshwaram Cafe Blast Case, एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को लेकर एजेंसी द्वारा पूछताछ की जा रही है.

NIA arrests one more in Bengaluru Rameshwaram cafe blast case
NIA ने बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया (IANS)

नई दिल्ली : एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक के हुबली शहर का रहने वाला शोएब अहमद मिर्जा (35) उर्फ ​​छोटू पहले लश्कर-ए-तैयबा (LET) आतंकी साजिश के एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है.

एजेंसी ने कहा, 'रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में चार राज्यों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई के तीन दिन बाद, एनआईए ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. इसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा (LET) आतंकी साजिश मामले के एक पूर्व दोषी के तौर पर हुई है.'

इस संबंध में एजेंसी ने बताया कि जांच में पता चला है कि शोएब अहमद मिर्जा जेल से छूटने के बाद इस साजिश में शामिल हुआ. एनआईए ने कहा कि 2018 में उसने आरोपी अब्दुल मथीन ताहा से दोस्ती की और उसे एक ऑनलाइन हैंडलर से मिलवाया, जिसके बारे में संदेह है कि वह विदेश में है.

एनआईए के मुताबिक मिर्जा ने हैंडलर और अब्दुल मथीन ताहा के बीच षड़यंत्र के लिए एक ई मेल आईडी भी मुहैया कराई. एजेंसी ने बताया कि ताहा को 12 अप्रैल को सह आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब के साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उसके ठिकाने से उसे गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि इस साल एक मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच के दौरान, एनआईए ने पूरे देश में 29 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की थी. बयान में कहा गया है कि विस्फोट के पीछे हैंडलर की भूमिका और व्यापक साजिश की आगे की जांच जारी है. इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए थे और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु: रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में NIA ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.