ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षान्त समारोह आज, गवर्नर होंगी शामिल

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:44 AM IST

गवर्नर होंगी शामिल
गवर्नर होंगी शामिल

क्रांति धरा के नाम से मशहूर मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षान्त समारोह का आयोजन होने जा रहा है. जहां प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल का आगमन होने जा रहा है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी इस समारोह में शामिल होंगे.

मेरठ: मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षान्त समारोह का आयोजन होने जा रहा है. जहां उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शामिल होंगे. बता दें कि मेरठ में ही सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में भी दीक्षान्त समारोह बुधवार को है. उस कार्यक्रम में भी गवर्नर आनन्दी बेन पटेल शामिल होने की बात कही जा रही है.


इस दीक्षान्त समारोह के मौके पर कुल 213 पदक दिए जाने हैं, जिनमें से एक कुलाधिपति पदक, 160 कुलपति स्वर्णपदक, एक पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा स्वर्णपदक, 51 प्रायोजित पदक के साथ इस तरह से कुल 213 पदक होनहारों को दिए जाएंगे. गवर्नर आनन्दी बेन पटेल और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जिले में प्राप्त हो चुका.

यह भी पढ़ें- जालौन: गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू


जानकारी के अनुसर माना जा रहा है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी. जहां वह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी बतौर कुलाधिपति और चीफ गेस्ट के तौर पर मजूद रहेंगी. हम आपको बता दें कि दीक्षांत समारोह को लेकर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की तरफ से भव्य तैयारियां की गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.