ETV Bharat / state

जालौन: गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:18 AM IST

जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक गोदाम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसका असर दूर तक देखने को मिला. घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद उक्त घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.

गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत
गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत

जालौन: जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक गोदाम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसका असर दूर तक देखने को मिला. घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद उक्त घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सूर्य नगर मोहल्ले की है, जहां अनिल यादव का गोदाम बना था. जिसका इस्तेमाल मोटरसाइकिल और पुरानी खराब कारों को बनाने के लिए किया जाता था.

गोदाम की सुरक्षा के लिए वहां दो कर्मचारी भी काम करते थे, जो आगलगी के दौरान वहीं सो रहे थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो लोगों की मौत के साथ ही तीन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

कार जलकर खाक
कार जलकर खाक

इसे भी पढ़ें - पंचायत घर निर्माण में हुआ घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने प्रधान और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ विजय आनंद ने बताया गोदाम में आग लगने की सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर बिग्रेड की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.