ETV Bharat / state

पंक्ति में आखिर में खड़े व्यक्ति के घर तक पहुंचा रहे खुशहाली : ऊर्जामंत्री

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 4:54 PM IST

ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री

महाविद्या मैदान में सात दिवसीय दिवाली महोत्सव की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही बच्चों के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.

मथुरा: शहर के महाविद्या मैदान में सात दिवसीय दिवाली महोत्सव की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.

ऊर्जा मंत्री

वहीं, नगर निगम द्वारा बच्चों के लिए खेल-खिलौने, झूले और अनेक प्रकार के व्यंजनों की दुकान लगाई गई. शाम को 'एक शाम ब्रज के नाम' सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मयूर नृत्य, डांडिया नृत्य, महारास सहित कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

गुरुवार को ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने रामलीला मैदान में दिवाली मेले का उद्घाटन किया. ऊर्जामंत्री के साथ मथुरा के मेयर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे.

इस दौरान ऊर्जामंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में जो व्यक्ति पीछे खड़ा है, दिवाली के दीप उत्सव कार्यक्रम में उसकी भी सहभागिता हो, उसका भी उत्थान और समृद्धि हो. उसके घर में खुशहाली आए. इस दिशा में केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने महत्वपूर्ण कार्य किया है.

शर्मा ने बताया कि विकास दीपोत्सव का शुभारंभ हुआ है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार सभी नगर निगम में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है. यह 3 नवंबर तक कार्यक्रम चलेगा. 19 हजार लोगों इस कार्यक्रम से लाभान्वित कराने का लक्ष्य है.

लगभग 11 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. इसके अलावा जिनको प्रधानमंत्री आवास मिले हैं, उनको उनकी चाबी उपलब्ध करा दी गई है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री का और अपने मुख्यमंत्री का हम लोग अभिनंदन कर रहे हैं क्योंकि यह ब्रजभूमि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की भूमि है.

मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल का सपना था कि पंक्ति में जो पीछे व्यक्ति खड़ा है, उसका उत्थान, उसकी समृद्धि व उसके घर में खुशहाली आए. यह काम हमारी केंद्र व राज्य सरकार ने किया है. हम सभी बृजवासी प्रधानमंत्री का और अपने मुख्यमंत्री अभिनंदन करते हैं.

यह भी आह्वान किया है कि इस दीपोत्सव में जैसे हम घर की दिवाली पर साफ-सफाई करते हैं, उसी तरह अपने आसपास भी साफ-सफाई रखें. बीमारियां चल रही हैं. ऐसा करके हम अपने बच्चों को बचा पाएंगे. यह दिवाली मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा जिसमें अनेक राज्यों से पहुंच रहे कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करेंगे.

यह भी पढ़ेः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

इस सात दिवसीय मेले के जरिए लोगों को प्रदेश ओर केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. लघु उद्योग, हस्तशिल्प के क्षेत्र में प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही योजना का लाभ कैसे मिलेगा, उसकी जानकारी मेले में विभागीय अधिकारियों द्वारा दी जा रही है.

वैश्विक महामारी कोरोना वाॅयरस के संक्रमण के चलते पिछले दो बार से दिवाली महोत्सव कार्यक्रम नहीं हो रहा था. हालांकि इस बार नगर निगम और ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 7 दिवसीय दिवाली महोत्सव के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला प्रांगण में किया जा रहा है. इसमें हजारों की संख्या में लोग मेला देखने के साथ भगवान कृष्ण से जुड़ी लीलाओं का भी आनंद लेते नजर आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.