ETV Bharat / state

महोबा में भी भीषण सड़क हादसाः एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 5:16 PM IST

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

15:31 March 28

जिले में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है, जहां रफ्तार के चलते हाइवा वाहन ने ई-रिक्शा को बुरी तरह रौंद दिया.

महोबा: जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने ई-रिक्शा को बुरी तरह रौंद दिया. जिससे ई-रिक्शा सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले 3 लोगों एक ही परिवार के हैं.

यह हादसा महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला तिराहे के कानपुर सागर हाईवे पर हुआ. हाईवे से गुजर रहा एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन (UP 78 DT 92210 की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ई रिक्शा को बुरी तरह रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि ई रिक्शा हाइवा वाहन के पहिए में फंस गया और उसके परखच्चे उड़ गए. जबकि ई रिक्शा में सवार सभी लोग उसकी चपेट में आ गए. इस दर्दनाक हादसे में ई रिक्शा में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे. वहीं, दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः पीलीभीत: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल

हादसा होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हाईवे में सड़क हादसा के चलते जाम लग गया. पुलिस ने शवों को हाइवा वाहन के नीचे से निकाला और क्रेन की मदद से सड़क से उस वाहन को हटाया. घायलों का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. पुलिस ने हाइवा वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Mar 28, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.