ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में नियमों को भूल गए 'नेताजी', प्रदेश भर में आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल हुए हवा-हवाई !

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:16 PM IST

प्रदेश भर में आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल हुए हवा-हवाई
प्रदेश भर में आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल हुए हवा-हवाई

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी से होनी है. इस चुनावी दौर में प्रदेश के कई जिलों में नियमों की अनदेखी करने की घटनाएं सामने आईं.

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी से होनी है. पहले चरण के मतदान के लिए 10 दिन से भी कम समय बचा है. इसलिए सभी पार्टियां तेजी से अपने प्रत्याशी घोषित करने में जुटीं हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता आचार संहिता के नियमों एवं कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. सोमवार को नामांकन के दौरान प्रदेश के कई जिलों में नियमों की अनदेखी करने की घटनाएं सामने आईं.

आरएलडी ने बीजेपी प्रत्यशी पर लगाया आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप

प्रदेश में 10 फरवरी से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इस चुनावी माहौल में प्रदेश भर में आचार संहिता लागू है. इसी बीच बागपत जिले में सोमवार को आरएलडी के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने बीजेपी विधायक योगेश धामा पर शाराब बांटने और आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में RLD ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

बागपत में आचार संहिता का उलंघन
बागपत में आचार संहिता का उलंघन

कन्नौज में बीजेपी प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने उड़ाईं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

सोमवार को नामांकन के दौरान तिर्वा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत व उनके समर्थकों ने कोरोना गाइडलाइन का जमकर उलंघन किया. नामांकन करके लौट रहे बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. सोमवार को कन्नौज जिले की सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी असीम अरूण, तिर्वा से कैलाश राजूपत व छिबरामऊ से अर्चना पांडेय ने नामाकंन पत्र दाखिल किया. नामाकंन के दौरान प्रत्याशी और 2 प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति है, लेकिन इस दौरान भाजपाइयों ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई.

ओवैसी की रैली में कोरोना गाइलाइन नियम हुए तार-तार

हापुण जिले में सोमवार को AIMIM चीफ सदुद्दीन ओवैसी गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जन संपर्क करने पहुंचे. ओवैसी के कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन एवं आचार संहिता के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

हापुण में आचार संहिता का उलंघन
हापुण में आचार संहिता का उलंघन

कुशीनगर में कोविड प्रोटोकॉल भूले नेताजी

सोमवार को कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी पीएन पाठक ने रोड शो किया. रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ा, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

कुशीनगर में आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल हुए हवा-हवाई
कुशीनगर में आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल हुए हवा-हवाई

परमिशन लिए बिना शामली में हुई चुनावी सभा, पूर्व मंत्री समेत 400 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

शामली जिले की थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अशरफ अली ने अनुमति लिए बगैर चुनावी सभा की. नियमों की अनदेखी करने के मामले में पुलिस ने 400 रालोद-सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है. इनमें पूर्व मंत्री और सपा नेता किरणपाल कश्यप का भी नाम शामिल है. बता दें कि रालोद-सपा गठबंधन ने थानाभवन विधानसभा सीट पर अशरफ अली को प्रत्याशी बनाया है. अशरफ अली का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और गन्ना मंत्री सुरेश राणा से है.

इसे पढ़ें- AIMIM ने जारी की यूपी विधानसभा के प्रत्याशियों की 8वीं सूची, बदलें 2 प्रत्याशियों के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.