ETV Bharat / state

Road Accident : सड़क हादसे में सिंघाड़ा बेचकर घर जा रहे मजदूर समेत तीन की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 1:51 PM IST

राजधानी में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident) लगातार जारी है. शहर में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हो गए. सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी. पहला मामला ठाकुरगंज क्षेत्र का है, जहां ठाकुरगंज तिराहे पर सिंघाड़ा बेचकर घर वापस आ रहे मजदूर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं पारा थाना अंतर्गत बाइक से सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसे युवक सड़क पर जा गिरा और ट्रक ने उसको कुचल दिया, वहीं मलिहाबाद में सुबह एक अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल सवारों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई औऱ दूसरा बाइक सवार घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.



ठाकुरगंज में दुबग्गा तिराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे माल के नबी पनाह निवासी राजू कश्यप को टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार में पत्नी गुड़िया और सात बच्चे हैं. राजू सिंघाड़ा बेचकर परिवार का पेट पालता था. वह सिंघाड़ा बेचकर घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई.



पारा में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला : पुलिस के मुताबिक, तिकुनिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसकी पहचान मलिहाबाद निवासी साहब लाल (32) के रूप में की. इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि ट्रक पुलिस के कब्जे में हैं आगे की कार्यवाई की जा रही है.


बाइक सवार की मौत : पुलिस के मुताबिक, बुलबुला खेड़ा गांव के रहने वाले गोविंद यादव (32) व सर्वेश यादव (50) अपनी अपनी मोटरसाइकिल से लखनऊ से अपने घर आ रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने दोनों मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे. मौका पाकर वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गोविंद यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सर्वेश यादव का अभी इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : UP Vegetable Price : जानिए शादियों के सीजन में क्यों सस्ती हो गईं सब्जियां, जानें भाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.