ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में आज से होगा क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:06 PM IST

म

राजधानी में क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन 16 से 18 दिसंबर के बीच होगा. अधिवेशन में पहले दिन संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भाग लेंगे. 17 दिसंबर को उत्कर्ष खिलाड़ी सम्मान समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा शामिल होंगी. 18 दिसंबर को शाम 3:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजन का समापन करेंगे.

जानकारी देते आयोजक.

लखनऊ : राजधानी में क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन 16 से 18 दिसंबर के बीच होगा. अधिवेशन में पहले दिन संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भाग लेंगे. 17 दिसंबर को उत्कर्ष खिलाड़ी सम्मान समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा (Indian Olympic Association President PT Usha) शामिल होंगी. तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन 18 दिसंबर को शाम 3:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा.

क्रीड़ा भारती की स्थापना पुणे महाराष्ट्र में वर्ष 1992 में खेल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए की गई थी. स्थापित खेलों के साथ स्वदेशी खेलों और ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने का कार्य क्रीड़ा भारती द्वारा किया जाता है. क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी और राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी के साथ क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी अवनीश कुमार सिंह रावत प्रांत के अध्यक्ष गोविंद पांडे राजधानी लखनऊ में होने वाले इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के अभियान में लगे हैं.

क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन तीन साल में एक बार होता है. चौथे राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन इस बार उत्तर प्रदेश में होना है. इस समारोह में भाग लेने के लिए कई अर्जुन अवॉर्डी कॉमन वेल्थ के अवॉर्डी खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिन्होंने क्रीड़ा भारती के उद्देश्यों के साथ अपने आप को जोड़ रखा है. इस राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पिछले कई दिनों से राजधानी लखनऊ में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अंतिम दिन समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिवेशन में भाग लेंगे व क्रीड़ा भारती द्वारा पूरे देश में आयोजित की गई क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में अगले साल से डुएल डिग्री प्रोग्राम, एक फिजिकल और दूसरा कोर्स ऑनलाइन कर सकेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.