ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ाई जा रहीं आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें, विशेषज्ञ डाॅकटर भी मिलेंगे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 5:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHC) में आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनों की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड मशीनों के संचालन के लिए लिए शार्ट टर्म प्रशिक्षण देकर विशेषज्ञ डाॅक्टर तैयार किए जा रहे हैं.

लखनऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर गर्भवती महिला समेत अन्य जरूरतमंद मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा के लिए अल्ट्रासाउंड मशीनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. ये अल्ट्रासाउंड मशीनें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके अलावा हर साल प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) के 30 डॉक्टर अल्ट्रासाउंड का प्रशिक्षण प्राप्त करके विशेषज्ञ बन रहे हैं. ऐसे में यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होने के दावे किए जा रहे हैं.

डॉक्टरों को शार्ट टर्म प्रशिक्षण

  • प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग में रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञों की कमी को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने 2022 में डॉक्टरों को शार्ट टर्म प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं जाने का शासनादेश जारी किया था.
  • उस शासनादेश के अंतर्गत हर साल पीएमएस के 30 डॉक्टरों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में संचालित 'फंडामेंटल इन एब्डोबिनो- पेल्विक अल्ट्रासोनोग्राफी' स्तर- एक का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. यह प्रशिक्षण मात्र छह माह का होता है और अब तक डॉक्टरों के दो बैच प्रशिक्षण लेकर वापस आ चुके हैं और नये बैच में चिकित्सक प्रशिक्षण ले रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं : स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. जिन अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड या रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक का अभाव हैं, उन अस्पतालों में प्राइवेट पैथोलॉजी के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. अब आने वाली 200 फिक्स अल्ट्रासाउंड मशीनों को उन सीएचसी पर भेजा जाएगा, जहां पर अल्ट्रासाउंड जांच में प्रशिक्षित चिकित्सक मौजूद हैं. बीते दिनों 331 मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीनें, स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी हैं, जिन्हें विभिन्न सीएचसी पर भेजा जा चुका है.

सीएचसी में अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञों की तैनाती होगी : डॉ. दीपा त्यागी ने कहा कि अल्ट्रासाउंड के लिए सीएचसी में डॉक्टरों का होना जरूरी है. हर क्षेत्र में जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है वहां पर अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ जरूर होंगे. कई बार यह देखा गया कि सीएससी में जब गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड के लिए जाती है तो वहां पर या तो मशीन खराब रहती हैं या फिर कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं तैनात रहते हैं. ऐसे में जब जिला अस्पताल को में या फिर महिला अस्पतालों में महिलाएं अल्ट्रासाउंड के लिए जाती है. वहां पर उन्हें अगले महीने की तारीख दी जाती है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सीएचसी में अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ तैनात करने की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें : लोहिया संस्थान में बनेगा नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस सेल, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

UP Medical News : दो एम्स व 25 मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों से घर बैठे मरीज ले सकेंगे सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.