ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री और बसपा नेता राज बहादुर सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन, पूर्व IPS भी शामिल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 7:32 PM IST

Etv Bharat
राज बहादुर सिंह कांग्रेस में शामिल

पूर्व मंत्री और बसपा नेता राज बहादुर सिंह आज कांग्रेस पार्टी (Raj Bahadur Singh joins Congress) में शामिल हो गए. इसके साथ ही पूर्व IPS (former IPS Umesh Singh joins Congress) ने भी अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.

लखनऊ: कभी बसपा सरकार में मंत्री रहे और कांशीराम के सहयोगी राजबहादुर सिंह ने रविवार को कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली. इसके अलावा पूर्व IPS ऑफिसर उमेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ सीपी राय का कहना है कि राहुल गांधी की लहर चल रही है.

2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पूर्व मंत्री और बसपा सरकार के दिग्गज नेताओं में शुमार राज बहादुर सिंह ने आज लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी और डीआईजी पद से रिटायर्ड उमेश कुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया.

इसे भी पढ़े-यूपी में भी जातीय जनगणना जरूरी, आबादी के अनुपात से मिल सकेगा हक: अखिलेश यादव

बसपा के पूर्व मंत्री राज बहादुर सिंह और पूर्व आईपीएस अधिकारी उमेश कुमार ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पार्टी के प्रवक्ता डॉ. सीपी राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी की लहर चल रही है. समाज के सभी तबके के लोग कांग्रेस की विचारधारा को अपना रहे हैं. इन्होंने कहा कि कांशीराम जी के करीबी राजबहादुर सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी जॉइन की है. इससे यह पता चलता है कि देशभर में राहुल गांधी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जनता के साथ-साथ राजनेता भी उनके विचारों को देखते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-बीजेपी सांसद ने सीएमओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.