ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने सीएमओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 7:06 AM IST

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/04-November-2023/up-firozabad-sansad-photo-up10114_04112023113642_0411f_1699078002_211.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/04-November-2023/up-firozabad-sansad-photo-up10114_04112023113642_0411f_1699078002_211.jpg

फिरोजाबाद के सांसद ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीएमओ के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की है.

फिरोजाबादः जिले के भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम बदन राम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीएमओ पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पत्र में लिखा है कि सीएमओ के जिले में रहने से आगामी लोकसभा चुनाव में नकारात्मक असर पड़ सकता है. उनकी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Etv bharat
सांसद ने सीएम योगी को भेजा यह पत्र.
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-11-2023/up-firozabad-sansad-photo-up10114_04112023113642_0411f_1699078002_211.jpg
पत्र का अंश.

सीएम योगी को लिखी गई इस चिट्ठी में सांसद चंद्रसेन जादौन ने स्वास्थ्य विभाग के कई कारनामों को उजागर किया है. उन्होंने इसके लिए सीएमओ को जिम्मेदार ठहराया है. आरोप लगाया है कि नियम विरुद्ध कार्यों को करने और अधीनस्थों से करवाने के लिए सीएमओ मोटी रकम लेते है. उन्होंने जिले में संचालित होने वाले अपंजीकृत अवैध हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, पैथलॉजी, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड सेंटर के लिए सीधे तौर पर सीएमओ को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि सीएमओ इन सभी से 10 हजार से 50 हजार तक की मोटी रकम लेते है. इस वजह से ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाई नहीं हो पा रही है. पत्र में लिखा है कि कार्यवाई सिर्फ उन अस्पतालों के खिलाफ होती है जो पैसे नहीं देते है. विगत तीन माह में अपंजीकृत अस्पतालों में 12 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन किसी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं करायी गई है.

सांसद ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि सीएमओ द्वारा हर ब्लॉक के अस्पतालों में तैनात एमओआईसी से 50 हजार रुपये प्रतिमाह लेकर उन्हें मनमाफिक काम करने की खुली छूट दे दी गई है. आरोप लगााय है कि सीएमओ द्वारा अपने चहेते वेंडरों से मोटा कमीशन लेकर महंगे दामों पर समान खरीदा जाता है. चिकित्सा प्रतिपूर्ति की पत्रावलियों को भी मोटा कमीशन लेकर पास किया जाता है. सांसद ने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि सीएमओ की गतिविधियां सरकार विरोधी है. पार्टी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है. इनके द्वारा जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. पत्र के जरिये यह भी शिकायत की गई है कि सीएमओ ने भ्रष्टाचार के पैसे से 100 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है. सांसद के इस पत्र को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य को भी रेफर किया है.

ये भी पढ़ेंः पिता थे पहले कोचः इन गलियों-खेतों में शमी ने सीखी स्विंग गेंदबाजी, World Cup में ढाह रहे कहर

ये भी पढ़ेंः यूपी में देर रात भूकंप के तेज झटके, लखनऊ, मेरठ समेत 50 जिलों में डोली धरती, घरों में नींद से उठकर सड़कों पर भागे लोग

Last Updated :Nov 5, 2023, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.