ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का इंतजार, बदले जाएंगे कई जिलों के डीएम

author img

By

Published : May 5, 2022, 4:08 PM IST

etv bharat
बदले जाएंगे कई जिलों के डीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं और इसके बाद अयोध्या जाएंगे. उनके अयोध्या दौरे के बाद उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर हलचल शुरू होगी.

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे के बाद अयोध्या जाएंगे. मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे के बाद उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर हलचल शुरू होगी. कई जिलों के डीएम बदले जायेंगे. अनेक डीएम की पदोन्नति हो चुकी है. जिनको 16 अप्रैल तक नई नियुक्ति दी जा रही है. इसके अलावा जिलों में लंबे समय से डटे हुए जिलाधिकारी भी अब नई पोस्टिंग पर भेजे जायेंगे. ब्यरोक्रेसी में ये सारी तैयारी हो चुकी है.

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी का इंतजार है. इन सारी तैयारियों के बीच ये भी तथ्य है कि उत्तर प्रदेश में में हाल ही में डीएम से कमिश्नर पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारी मंडलों में नहीं जाना चाहते हैं. वे आबकारी और आवास विकास परिषद के कमिश्नर बनना चाहते हैं. इसके चलते ये जिलाधिकारी अपनी प्रोन्नत पदों या जगहों पर भी नहीं जा रहे. जिसके चलते संबंधित जिलों में जिलाधिकारी की नियुक्ति और ज्वाइनिंग प्रक्रिया भी बाधित हो रही है. इससे कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

सूत्रों के मुताबिक एक बड़े जिले के जिलाधिकारी आवास आयुक्त बनने के लिए तगड़ा जुगाड़ तलाश रहे हैं. इसके लिए वो उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार तक अपने सभी जुगाड़ों और उनके दरवाजों को खटकाने में लगे हुए हैं. माना जाता है कि उनकी इसी जुगाड़बाजी के चलते न तो अब तक उन्हें नई जगह पर प्रोन्नति मिल पाई है और न ही दूसरा जिलाधिकारी उनकी जगह ज्वाइन कर सका है.

गौरतलब है कि 2006 बैच के सभी आईएएस सचिव स्तर पर पदोन्नति पा चुके हैं. इनमें डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश, डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा, डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी और डीएम इटावा श्रुति कमिश्नर पद पर प्रमोट हो चुकी हैं. 16 अप्रैल के बाद जिलों में तैनात 2006 बैच के आईएएस अफसरों को शासन में सचिव या मंडलों में मंडलायुक्त के रूम में तैनाती मिलेगी. हालांकि इनमें से अधिकांश अफसरों की आंखों में अभी भी जिले का जलवा बरकरार है. शायद यही वजह है कि वो जिलों में ही किसी बड़े पद पर प्रोन्नत होकर आना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्र में तैनात IAS अफसर निधि केसरवानी को योगी ने किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?

मगर शासकीय नियमों के दायरे में बंधे होने की वजह से इनको अब अपना जिला छोड़ना ही पड़ेगा. इन जिलों में नये जिलाधिकारी तैनात किये जाएंगे. इन अधिकारियों को 16 अप्रैल तक जिलाधिकारी आवास छोड़ना है. आवास विकास परिषद के अलावा सचिव नगर विकास और सचिव ऊर्जा पद पर भी अनेक अफसरों की नजर लगी हुई हैं. सचिव नगर विकास रहे अनुराग यादव को अब सचिव कृषि बनाया जा चुका है. इससे यह सीट अभी खाली है. अगले सप्ताह आईएएस के बदलाव को लेकर बड़ी सूची आ सकती है. इसमें शासन स्तर और उच्च स्तर पर बदलाव किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.