ETV Bharat / state

लखनऊ में डॉक्टर से पांच लाख रंगदारी मांगी, FIR दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 7:53 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गुरुवार को लखनऊ में डॉक्टर से रंगदारी मांगी ( FIR over Extortion from doctor in Lucknow) गयी. चौक कोतवाली प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश कर रही है.

लखनऊ: गुरुवार को लखनऊ में एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला (Crime in Lucknow) सामने आया. गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर मनीष टंडन को बदमाश ने गुमनाम पत्र भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. डॉ मनीष टंडन का चौक के पाटा नाले पर क्लीनिक है. धमकी से डरे सहमे डॉक्टर ने तीन महीने बीत जाने के बाद शिकायत की. इस पर चौक थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. रंगदारी मांगे जाने के मामले में डॉक्टर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

लखनऊ में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
लखनऊ में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

प्रदेश की राजधानी में गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष टंडन को गुमनाम पत्र भेजकर पाँच लाख की रंगदारी (Extortion from doctor in Lucknow) मांगने का मामला सामने आया है. मामला चौक थाना क्षेत्र का है. यहां ठाकुरगंज नेपियर रोड पार्ट-1 पर डॉ. मनीष टंडन काा चौक में पाटानाला के पास सुभाष चन्द्र बोस कॉम्पलेक्स में क्लीनिक है. उन्होंने तहरीर में लिखा है कि पांच जुलाई को एक लिफाफा उनकी क्लीनिक पर आया था. इसमें एक पत्र रखा था, जिसमें पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. मांग पूरी न होने पर मारने की धमकी दी गई थी. चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इस बारे में डॉक्टर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

लखनऊ में डॉक्टर से पांच लाख रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज
लखनऊ में डॉक्टर से पांच लाख रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज
चौक कोतवाली प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि ठाकुरगंज में रहने वाले गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष टंडन को एक गुमनाम पत्र देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. तीन महीने पहले आये इस पत्र पर डॉ. मनीष ने चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- साइबर ठग ने 7 मिनट में उड़ाए 7 लाख रुपए, टैक्सी कैंसल होने पर मांगे थे पैसे रिफंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.