ETV Bharat / state

Crime News : फौजी व उसके दोस्त के साथ फ्लैट में क्या कर रही थीं तीन थाईलैंड थी युवतियां, वाट्सएप चैट से हुए खुलासे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 8:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट के फ्लैट में सुबह मिलीं थाई युवतियों के बारे में पुलिस कई स्तर पर जांच कर रही है. अभी तक हुई पूछताछ में पुलिस प्रथम दृष्टया सेक्स रैकेट जैसी बात पर मुहर नहीं लगा रही है. हालांकि युवतियों और दो युवकों के बीच रिलेशनशिप को लेकर खुलासे किए हैं.

लखनऊ : अलकनंदा एनक्लेव से पुलिस ने मंगलवार सुबह तीन थाईलैंड की युवतियों को हिरासत में लिया था. जिनसे पूछताछ की जा रही है. अलकनंदा एनक्लेव के फ्लैट नंबर 102 में युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिली थी. पूछताछ में पता चला है कि एक युवती लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के पास स्पा में काम करती है और अपने दोस्त प्रदीप सिंह के साथ अलकनंदा एनक्लेव के फ्लैट नंबर 102 में किराए पर रहती है.

अलकनंदा अपार्टमेंट के फ्लैट में मिलीं थाई युवितयां.
अलकनंदा अपार्टमेंट के फ्लैट में मिलीं थाई युवितयां.



पुलिस के अनुसार प्रदीप सिंह इस अपार्टमेंट में किराए पर रहता था. साथ में बर्लिंगटन चौराहे पर स्पा सेंटर में काम करने वाली थाईलैंड निवासी युवती भी रहती थी. बताया जा रहा है कि दोनों लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे. यह युवती 2 सितंबर 2022 से लखनऊ में रह रही है. पांच दिन पहले 12 सितंबर को इसका वीजा समाप्त हो चुका है. इस बाबत पुलिस ने एफआरओ को इस संदर्भ में सूचित कर दिया है.

अलकनंदा अपार्टमेंट के फ्लैट में मिलीं थाई युवितयां.
अलकनंदा अपार्टमेंट के फ्लैट में मिलीं थाई युवितयां.

पूछताछ में सामने आया है कि अगस्त में एक और महिला थाईलैंड से लखनऊ पहुंची थी वह भी इसी फ्लैट में रह रही थी. बताया जा रहा है कि यह भी प्रदीप सिंह और लखनऊ के स्पा सेंटर में काम करने वाली थाईलैंड की महिला की दोस्त है. इन दोनों के बीच एक ही फ्लैट में रहने और किराया शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई थी. जिस दिन घटना हुई है ठीक उस दिन भी थाईलैंड से एक और महिला लखनऊ पहुंची थी. जिसे भी इस फ्लैट में लाया गया था. व्हाट्सएप चैट से यह अंदाजा लगाया गया है कि यह महिला भी फ्लैट शेयरिंग के नाम पर लखनऊ आई थी. तीसरी महिला टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ पहुंची है.



प्रदीप सिंह के किराए के फ्लैट पर उन्नाव के रहने वाले एयरफोर्स में लॉजिस्टिक विभाग में तैनाद रितेश सिंह भी घटना के दौरान मौजूद मिले. पुलिस अधिकारियों के अनुसार थाईलैंड से पहुंची तीसरी युवती को लेने के लिए रितेश सिंह ही गए थे और रितेश और महिला के बीच में की गई बातचीत भी पुलिस के हाथ लगी है. इस बातचीत में यह बात निकल के सामने आई है कि महिला किराया शेयरिंग के साथ फ्लैट में रहने के लिए पहुंची थी.

यह भी पढ़ें :

लखनऊ में अलखनंदा अपार्टमेंट में मिलीं थाइलैंड की तीन युवतियां, पुलिस ने हिरासत में लिया

लखनऊ: स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.