ETV Bharat / state

एक सप्ताह पूर्व महिला को आग लगाकर जला दिया था जिंदा, मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 6:40 AM IST

ललितपुर में 25 मई को एक महिला को जिंदा जला दिया गया था. उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मायके पक्ष ने महिला के ससुराल पक्ष पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों ने शव रखकर जाम भी लगाया था.

ललितपुर
ललितपुर

ललितपुर: मड़ावरा थाने के ग्राम रनगांव में 25 मई को एक महिला को आग लगाने का मामला सामने आया था. उस महिला की गुरुवार को उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई. इससे नाराज मायके पक्ष के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों की बात सुनी और आश्वासन देते हुए किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.

बता दें कि 25 मई को मछली न बनाने पर रामसिंह ने अपनी पत्नी जसोदा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी. इस कारण महिला बुरी तरह से झुलस गई थी. परिजन आनन-फानन में महिला को सीएचसी ले गए थे. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. महिला करीब 90 फीसदी झुलस गई थी. गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला की मौत हो गई. मृतक महिला जसोदा की मां तुलसिया ने आरोप लगया है कि जसोदा का पति दूसरी शादी करना चाहता था. इसलिए अक्सर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था.

महिला की मौत के बाद रनगांव में सड़क पर शव रखकर महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगया. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, मड़ावरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को समझाकर जाम खुलवा दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मायके जाने के लिए निकली महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, एक महीने पहले हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.