ETV Bharat / state

ललितपुर में जिलाधिकारी की पहल, फरियादियों को नहीं करना होगा इंतजार

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 5:43 PM IST

जिलाधिकारी की नई पहल.

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में नवागत जिलाधिकारी ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस पहल के चलते फरियादियों को अब बाहर खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी.

ललितपुर: कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उन्हें समाधान का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी की नई पहल से कार्यालय में समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों को अब बाहर खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी.

जिलाधिकारी की नई पहल.

ललितपुर जिले में नवागत जिलाधिकारी ने आते ही एक नई पहल की शुरुआत की है. दरअसल पहले दिन जब जिलाधिकारी ने देखा कि कलेक्ट्रेट परिसर में समस्याओं को लेकर आए हुए फरियादी बाहर खड़े हुए हैं. साथ ही उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया कि अब कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में रोजाना जनता दरबार लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आगरा: गंदगी देखकर खुद सफाई में जुट गयी विदेशी पर्यटक

जब पहले दिन यहां बैठा तो देखा कि लोग बाहर खड़े हुए हैं और धक्का-मुक्की हो रही है. शिकायतकर्ता के लिए बैठने की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं थी. अब जितने भी शिकायतकर्ता आएंगे, वे मीटिंग हाल में बैठेंगे.
-योगेश कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी, ललितपुर

Intro:एंकर-ललितपुर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जिलाधिकारी योगेश कुमार ने जनता दरबार लगाकर आये हुए फरियादियों को बैठाल कर उनकी समस्याओं को सुना व तत्काल संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के आदेश भी दिए.जिलाधिकारी की इस नई पहल से जिलाधिकारी कार्यालय में समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों को अब कार्यालय के बाहर खड़े होकर इंतज़ार नही करना पड़ेगा.बल्कि कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना जाएगा.


Body:वीओ-ललितपुर जिले में नवागत जिलाधिकारी ने आते ही एक नई पहल की शुरुआत की है.पहले दिन जब जिलाधिकारी ने देखा कि कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी समस्याओं को लेकर आये हुए फरियादी परिसर में बाहर खड़े हुए है और धक्का मुक्की हो रही है साथ ही उनके बैठने की कोई मुकम्बल व्यवस्था नही है.जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया. कि अब से कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में रोजाना जनता दरबार लगाया जाएगा और आये हुए सभी फरियादियों की समस्याओं को बैठाल कर सम्मान से सुना जाएगा।


बाइट-वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि 9 से 10:30 शासन के निर्देश है कि जिला स्तर के जो उच्च अधिकारी है वो अपने ऑफिस में बैठे और जनता की समस्या का निस्तारण करें.और जब पहले दिन यहाँ बैठा तो देखा कि यहाँ जो व्यवस्था है कि लोग बाहर खड़े हुए है और धक्का मुक्की हो रही है और शिकायतकर्ता जो है उनके बैठने की कोई मुकम्बल व्यवस्था नही थी.जिससे मुझे कष्ट हुआ और मैंने अब ये व्यवस्था की है मीटिंग हाल में जितने भी शिकायतकर्ता है वो आएंगे मीटिंग हाल में बैठेंगे.और जनता दरबार की सबसे अच्छी बात ये रहेगी कि फरियादी सम्मानित तरीके से बैठेंगे और यदि उन्हें 10-15 मिनिट भी अपनी शिकायत के कारण इंतज़ार करना पड़ेगा तो उन्हें यह महसूस नही होगा.और देश सम्मानित नागरिक को ठेस न पहुंचे और उनके सम्मान का पूरा पूरा ध्यान रखना है और उनकी शिकायत का निस्तारण भी करना है इसलिए ये व्यवस्था की है.संबंधित विभाग के अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था तब सुनिश्चित करेंगे.यदि कही किसी स्तर पर मेरे कार्यों या आदेश में अवहेलना पाई जाती है तो तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर के उसका निस्तारण कराऊंगा.

बाइट-जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला



Conclusion:नोट-इस खबर से संबंधित बाइट wrap से up_lal_01_public_court_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.