ETV Bharat / state

kanpur news: चार मुकदमों में जीत के साथ केडीए को मिली 151 करोड़ की जमीन, अब आएंगी आवासीय योजनाएं

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 3:12 PM IST

Etv bharat
चार मुकदमों में जीत दर्ज करने के बाद केडीए ने 151 करोड़ रुपये की ज़मीन अपने नाम कराई

कानपुर विकास प्राधिकरण को 151 करोड़ की जमीन वापस मिली है. इसका जनता को क्या फायदा मिलेगा चलिए आगे जानते हैं?

कानपुर: बीते एक साल में कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) को चार मुकदमों में जीत मिली है. इसके चलते केडीए को करीब 151 करोड़ रुपये की जमीन मिली है. कुछ मामलों में तो याचिककर्ताओं को जुर्माना तक भरना पड़ गया है. केडीए के जमीन संबंधी मामलों में जीत के बाद अब अफसरों का कहना है कि अब कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आवासीय योजनाएं लाईं जाएंगी जो आमजन के घर के सपने को पूरा करेंगी.

इन क्षेत्रों के मामलों में केडीए को मिली जीत
1. बैरी अकबरपुर बांगर: 3000 वर्गमीटर की जमीन मुक्त हुई (लागत करीब तीन करोड़ रुपये )
2. बिनगवां: 20000 वर्गमीटर जमीन मुक्त हुई (लागत करीब 30 करोड़ रुपये)
3. जरौली: 5000 वर्गमीटर जमीन मुक्त हुई (कीमत करीब 18 करोड़ रुपये)
4. अहिरवां व सजारी: 32.5 बीघा जमीन मुक्त हुई (अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये)

जल्द आएंगी तीन नई योजनाएं
केडीए की ओर से बहुत जल्द ही तीन नई योजनाएं लाईं जाएंगीं. इनमें सबसे पहले मैनावती मार्ग व कल्याणपुर-बिठूर रोड स्थित न्यू कानपुर सिटी को विकसित किया जाएगा. इसके बाद चकेरी में 150 हेक्टेयर जमीन पर न्यू बिजनेस सिटी योजना प्रस्तावित है. उक्त योजनाओं के अलावा बिनगवां में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में टाउनशिप विकसित की जाएगी. इन योजनाओं के लागू होने से कई शहरियों के अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा.

इस बारे में केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह का कहना है कि कई ऐसे मामले थे जो सालों से कोर्ट में लंबित थे. चार मामलों में केडीए ने मुकदमा जीता है. करीब 151 करोड़ रुपये की जमीनें अब केडीए के पास होंगी. इसकी शासन को सूचना देकर नई योजनाएं लाने के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः UP BUDGET 2023 : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की शायरी, जिसे सुनकर खिलखिला उठे योगी आदित्यनाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.