ETV Bharat / state

UP BUDGET 2023 : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की शायरी, जिसे सुनकर खिलखिला उठे योगी आदित्यनाथ

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 3:55 PM IST

केंद्रीय बजट हो या राज्य का बजट, जब वित्त मंत्री बजट सदन में पेश करते हैं तो उसमें शेरो-शायरी और कविता का अंश जरूर डालते हैं. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2022-23 के लिए यूपी का बजट पेश करने के दौरान कई कविताएं पढ़ीं. इस मौके का फायदा उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ और विरोधियों पर तंज कसने के लिए उठाया. आप देखें वीडियो

Etv Bharat Suresh Khanna in UP Assembly
Etv Bharat Suresh Khanna in UP Assembly

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने जितनी शायरी सुनाई, आप भी सुनें

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 22 फरवरी बुधवार को विधानसभा में यूपी का बजट 2022-2023 पेश किया. अनुमान के मुताबिक, इस बार बजट का आकार करीब 6.90 लाख करोड़ रुपये है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये के बजट में सभी सेक्टर्स को खुश करने की कोशिश की. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने जमकर शेरो शायरी की. अपनी शायरी और कविताओं में जहां उन्होंने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई, वहीं विरोधियों पर तंज भी कसे. इस दौरान ऐसे कई मौके आए, जब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ शायरी सुनकर मुस्कुरा उठे.

अपनी सरकार की तारीफ में सुरेश खन्ना ने ये पंक्तियां सुनाईं

सुधर गई कानून-व्यवस्था, उद्योगों की अलख जगी

यूपी बना ग्रोथ का इंजन, यह सब पहली दफा समझ

फकत किनारे बैठे-बैठे, लहरों से मत सवाल कर

डूब के खुद गहरे पानी में, पानी का फलसफा समझ

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सीएम योगी की तारीफ भी की.

श्रम के जल से राह सदा सिंचती है, गति मशाल आंधी में ही हंसती है

छालों से ही श्रृंगार पथिक का होता है, वो विपरीत परिस्थितियों में चलने के आदी हैं

मंजिल की मांग लहू से ही सजती है,

वित्त मंत्री ने जय श्री राम के जयकारों के बीच अपने बजट भाषण का समापन राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता से किया.

सेनानी करो प्रयाण अभय, भावी इतिहास तुम्हारा है

ये नखत अमा के बुझते हैं, सारा आकाश तुम्हारा है

बिजली व्यवस्था की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि

लाख रोके मेरा रास्ता अंधेरा लेकिन, मैं जहां जाऊंगा, रोशनी लेकर जाऊंगा

इस चमन को सेहरा नहीं होने दूंगा, मर मिटूंगा पर ऐसा नहीं होने दूंगा

जब तलक इन पलकों पर दिए हैं रोशन, अपनी नगरी में अंधेरा नहीं होने दूंगा

बजट भाषण के दौरान अखिलेश यादव भी शायरियों पर मुस्कुराते रहे. विपक्ष ने भी पूरे धैर्य के साथ बजट को सुना. बता दें कि इस बार भी यूपी का डिजिटल बजट पेश किया गया. हालांकि सदस्यों को बजट की प्रिंटेट कॉपी भी दी गई थी. अधिकतर विधायक अपनी सीट पर लगे टैबलेट पर बजट को पढ़ते रहे.

पढ़ें : UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने करीब एक घंटे 38 मिनट पढ़ा, सदन में बजट पेश

Last Updated : Feb 22, 2023, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.