ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव में ऐसे खोजें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:22 PM IST

खोजें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम
खोजें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम

गोरखपुर में होने वाले नगर निगम निकाय चुनाव में मतदाताओं की सूची अब ऑनलाइन देखी जा सकती है. इसके लिए प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड कर उसमें जानकारी भरनी होगी. वहीं, प्रशासन ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जिस पर मतदाता सूची से संबंधित शिकायते की जा सकती हैं.

ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने की पूरी प्रक्रिया

गोरखपुर: यूपी में नगर निगम निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. मतदाता सूची से लेकर सभी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए कार्य को तेजी के साथ पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाताओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई है. जिससे कोई भी शहर क्षेत्र का निवासी, वह नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता है कि नहीं, वह ऑनलाइन प्रक्रिया से घर बैठे जानकारी मिल जाएगी.

इसके लिए मोबाइल में एक ऐप को अपने डाउनलोड करना पड़ेगा. फिर कुछ प्रक्रियाओं को अपनाते हुए वोटर लिस्ट में अपने नाम को ढूंढकर वह, इस बात के लिए निश्चिंत हो सकता है कि उसे किस मतदान केंद्र पर और किस बूथ संख्या पर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. गोरखपुर के अपर जिला वित्त एवं राजस्व अधिकारी और स्थानीय निकाय चुनाव के प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने मतदाताओं को ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया कैसे अपनाई जाएगी. उसे बहुत ही सहजता के साथ बताया है. जिससे मतदाताओं को कई तरह की परेशानियों से निजात मिलेगी.

राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर स्टेट इलेक्शन कमीशन यूपी सर्च करें और ऐप डाउनलोड करें. अब इस ऐप को ओपन करें, होम स्क्रीन पर लिखे यूएलबी वोटर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद जिला, निकाय का प्रकार, निकाय का नाम, वार्ड नंबर और नाम चुनकर खोजें पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नाम और वोटर लिस्ट से जुड़ी डिटेल मिल जाएगी. उन्होंने कहा है कि जैसे गोरखपुर के नगर निगम वार्ड संख्या 6 में अगर कोई आदित्य नाम खोजना चाहता है. तो इसके लिए उसे जिला चुने वाले कॉलम में गोरखपुर, निकाय प्रकार के कॉलम में नगर निगम, निकाय के नाम में गोरखपुर और वार्ड संख्या 6 खोराबार के साथ, मतदाता के रूप में आदित्य नाम लिखकर क्लिक करना होगा. अगर वोटर लिस्ट में उक्त मतदाता का नाम पंजीकृत होगा, तो वह नाम स्क्रीन पर आ जाएगा. इसके साथ ही मतदेय स्थल के कॉलम में अपने मतदान केंद्र की भी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है, जो 9424 322370 है. इस पर व्हाट्सएप करके कोई भी मतदाता सूची से संबंधित समस्या भी बता सकता है।

इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद किसी को भी न तो बीएलओ को ढूंढने की जरूरत है और न ही, निर्वाचन कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ेगी. आपके अपने मोबाइल के जरिए आपका अपना सारा डिटेल सामने होगा. इस प्रक्रिया को पूरे प्रदेश में किसी भी नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र का मतदाता उपयोग में लेकर जानकारी हासिल कर सकता है. गोरखपुर में नगर निगम के अलावा नगर पंचायत सहजनवा, घघसरा बाजार, बांसगांव, मुंडेरा बाजार, पीपीगंज, चौमुखा, पिपराइच, गोला बाजार, बड़हलगंज, उरुवा बाजार, कस्बा संग्रामपुर की निर्वाचक नामावली फाइनल कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:हाथरस डीएम के गेहूं की फसल काटने का Video चर्चा में, यह वजह आई सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.