ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- देवरिया हत्याकांड में होगी बड़ी कार्रवाई, याद रखेंगे लोग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 5:44 PM IST

गोरखपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
गोरखपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak Gorakhpur Visit) गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने देवरिया हत्याकांड में सख्त कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

गोरखपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.

गोरखपुर : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में डेंगू और वायरल जैसी बीमारी को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गईं हैं. जहां भी किसी भी प्रकार के संसाधन की कमी है, उसको पूरा कराया जा रहा है. गोरखपुर मंडल में बचाव कार्य से लेकर दवा आदि की कहीं कोई कमी नहीं है. वहीं देवरिया हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इसके बाद देवरिया हत्याकांड की घटना में घायल हुए मासूम 8 वर्षीय अनमोल को देखने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया हत्याकांड दुखदाई और हैरान करने वाली घटना है. देवरिया की घटना पर कड़ी कार्रवाई होगी, जो आरोपी हैं उनकी पुस्तें भी इस कार्रवाई को याद करेंगी.

2700 चिकित्सक चल रहे गैर हाजिर : डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में करीब 2700 चिकित्सक ऐसे हैं जो गैरहाजिर चल रहे हैं. सभी का संज्ञान लिया गया है. 700 चिकित्सकों को नोटिस भेजा गया है. जबकि 62 को बर्खास्त किया गया है. सही समय पर सही जवाब नहीं मिलने पर ऐसे चिकित्सकों को भी सेवा से मुक्त किया जाएगा. नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी. स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मौजूदा समय में जो हालात बने हैं उसमें वह मंडलवार जाकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. पिछले दिनों भी अलीगढ़ और सहारनपुर मंडल उन्होंने बैठक कर स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पैथोलॉजी जांच और अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों पर भी शिकंजा कसने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए.

प्लेटलेट्स की कही कोई कमी नहीं : डिप्टी सीएम ने कहा कि प्लेटलेट्स की कही कोई कमी नहीं है. सभी अस्पताल में इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. डेंगू और वायरल फीवर को लेकर भयावह जो स्थिति बताई जा रही है वह न तो राजधानी लखनऊ में है, और न ही किसी अन्य जिले में. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हर अस्पताल में रिसेप्शन पर एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जा रही है, जो आने वाले मरीजों को अस्पताल में जहां उन्हें जाना है, ले जा सके.

यह भी पढ़ें : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा था ताला, ऑटो में हो गया प्रसव, डिप्टी सीएम ने दिया जांच का आदेश

ब्रजेश पाठक ने कहा-घबराएं नहीं, डेंगू से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.