ETV Bharat / state

बीजेपी नेता धर्मपाल सिंह बोले- हर गांव और बूथ स्तर पर बीजेपी निकालेगी नारी शक्ति जागरण यात्रा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 9:45 PM IST

महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पास होने की सफतला को महिलाओं तक पहुंचाने के लिए बीजेपी हर गांव और बूथ स्तर पर नारी शक्ति जागरण यात्रा (Nari Shakti Jagran Yatra) निकालेगी. इसके लिए बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने पदाधिकारियों को अभियान की सफलता का गुरुमंत्र दिया.

Nari Shakti Jagran Yatra
Nari Shakti Jagran Yatra

हर गांव और बूथ स्तर पर बीजेपी निकालेगी नारी शक्ति जागरण यात्रा

गोरखपुर: पीएम मोदी की अगुवाई में लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया. इसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेहद उत्साहित हैं. बीजेपी अपनी इस सफतला को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए महिला शक्ति वंदन अभियान चलाने जा रही है. वहीं, पीएम मोदी के भी अभिनंदन की योजना बनाई गई है. इसको लेकर भाजपा अपने क्षेत्रीय संगठन के पदाधिकारी और महिला मोर्चा के पदाधिकारी के साथ बैठककर रणनीति तैयार कर रही है.

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और नारी शक्ति वंदन अभियान को सफल बनाने का गुरुमंत्र भी दिया. इस अभियान के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बूथ स्तर पर नारी शक्ति जागरण यात्रा और विधानसभावार सम्मेलन आयोजित करने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई.

इस अभियान को लेकर बीजेपी के रानीडीहा क्षेत्रीय कार्यालय पर बैठक शुरू हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभूतपूर्व प्रयास का परिणाम है. प्रधानमंत्री का यह कदम महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने महिला आरक्षण पारित कराने का प्रयास किया था. लेकिन, विपक्षी दलों के रोड़ा अटकाने के कारण संभव नहीं हो पाया. इसीलिए पीएम मोदी ने इसके लिए विशेष सत्र बुलाया और लोकसभा, विधानसभा में 33 फीसदी महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित कर दिया. उन्होंने कहा कि अब महिला मोर्चा की पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह महिला मतदाताओं के पास उनसे जुड़ी इस उपलब्धि को लेकर जाएं.

प्रदेश महामंत्री संगठन ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के कुल 62 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का सम्मेलन करना है. इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में बूथ स्तर पर और ग्रामीण इलाकों में गांव स्तर पर नारी शक्ति जागरण यात्रा निकाली जाएगी. अक्टूबर माह में चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए महिलाओं से संपर्क और संवाद करने पर जोर देते हुए कहा कि नारी शक्ति को यह बताने की जरूरत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ऐतिहासिक काम किया है. उसके बदले उन्हें फिर देश की कमान सौंपनी है. प्रदेश उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने महिला सम्मेलन में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी पर जोर दिया.

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने अतिथियों समेत सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद से पहली बार महिला समाज का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष/एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री/ एमएलसी सुभाष यदुवंश, प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद नीलम सोनकर, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, विधायक केतकी सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चंद, पूर्व महापौर सत्या पांडे, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा अमिता गुप्ता सहित गोरखपुर क्षेत्र के सभी जनपदों की महिला ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, नगर निकायों की अध्यक्ष और सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल रहे.

यह भी पढे़ं: Deoria Murder Case : लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, निलंबन, स्थानांतरण और विभागीय कार्रवाई का मिला दंड

यह भी पढे़ं: Municipal Commissioner : नगर आयुक्त ने कोर्ट में किया सरेंडर, श्रमिकों के मामले में जारी हुआ था गैरजमानती वारंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.