ETV Bharat / state

मोबाइल छीना तो भड़की पत्नी; पति को दिये इलेक्ट्रिक शॉक, क्रिकेट बैट से किया अधमरा - angry wife beating husband

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 4:52 PM IST

मैनपुरी में एक पत्नी ने पति को पहले खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, फिर उसको इलेक्ट्रिक शॉक दिया. इसके बाद पति को क्रिकेट बैट से जमकर पीटा.

कोतवाली थाना
कोतवाली थाना (PHOTO Credit; Etv Bharat)

मैनपुरी: जिले में किशनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी से मोबाइल छीना महंगा पड़ गया. पत्नी ने पति को पहले खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, फिर उसको बिजली का करंट लगाया. इसके बाद क्रिकेट बैट से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके चलते पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पति को इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर कर मुकदमा दर्ज कराया है.

मामला किसने थाना क्षेत्र के गाना ग्राम पदमपुर का है. प्रदीप कुमार पुत्र रामपाल की शादी 2007 में बेबी यादव पुत्री दीवान सिंह निवासी शामपुर बिधूना औरया के साथ हुई थी. प्रदीप कुमार ने बताया कि 19 मई 2024 की रात को उसकी पत्नी ने उसके खाने मे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया, जिसे खाकर वह सो गया. रात 3 बजे उसकी पत्नी ने उसे बिजली का तार से करंट लगाया और जान से मारने का प्रयास किया. करंट लगने के बाद वह बिस्तर से नीचे गिर गया. इसके बाद भी उसकी पत्नी उसे करंट लगती रही, फिर क्रिकेट बल्ला उठाकर उसके सिर पर प्रहार किया. प्रदीप की चीख पुकार सुनकर परिजन आ गए, जिन्होंने बीच बचाव किया, लेकिन बेबी नहीं मानी. वहीं, प्रदीप बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागा. उसके बाद पत्नी ने मां और बेटे को जान से मारने की धमकी दी.

वहीं, पीड़ित प्रदीप ने तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी अपने फोन से किसी अन्य व्यक्ति से बात करती है, जिसका उसने कई बार विरोध किया और वह नहीं मान रही थी. उसने अपनी पत्नी के मायके वालों को इसकी जानकारी दी थी. पत्नी के मायके वाले घर आए. सभी लोगों ने उसकी पत्नी को समझने का प्रयास किया. पत्नी के मां के पक्ष के लोगों कहने पर मैंने पत्नी का मोबाइल ले लिया.

इससे पत्नी आक्रामक हो गयी. उसे और उसके मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और वारदात को अंजाम दिया. वहीं, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

मैनपुरी: जिले में किशनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी से मोबाइल छीना महंगा पड़ गया. पत्नी ने पति को पहले खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, फिर उसको बिजली का करंट लगाया. इसके बाद क्रिकेट बैट से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके चलते पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पति को इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर कर मुकदमा दर्ज कराया है.

मामला किसने थाना क्षेत्र के गाना ग्राम पदमपुर का है. प्रदीप कुमार पुत्र रामपाल की शादी 2007 में बेबी यादव पुत्री दीवान सिंह निवासी शामपुर बिधूना औरया के साथ हुई थी. प्रदीप कुमार ने बताया कि 19 मई 2024 की रात को उसकी पत्नी ने उसके खाने मे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया, जिसे खाकर वह सो गया. रात 3 बजे उसकी पत्नी ने उसे बिजली का तार से करंट लगाया और जान से मारने का प्रयास किया. करंट लगने के बाद वह बिस्तर से नीचे गिर गया. इसके बाद भी उसकी पत्नी उसे करंट लगती रही, फिर क्रिकेट बल्ला उठाकर उसके सिर पर प्रहार किया. प्रदीप की चीख पुकार सुनकर परिजन आ गए, जिन्होंने बीच बचाव किया, लेकिन बेबी नहीं मानी. वहीं, प्रदीप बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागा. उसके बाद पत्नी ने मां और बेटे को जान से मारने की धमकी दी.

वहीं, पीड़ित प्रदीप ने तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी अपने फोन से किसी अन्य व्यक्ति से बात करती है, जिसका उसने कई बार विरोध किया और वह नहीं मान रही थी. उसने अपनी पत्नी के मायके वालों को इसकी जानकारी दी थी. पत्नी के मायके वाले घर आए. सभी लोगों ने उसकी पत्नी को समझने का प्रयास किया. पत्नी के मां के पक्ष के लोगों कहने पर मैंने पत्नी का मोबाइल ले लिया.

इससे पत्नी आक्रामक हो गयी. उसे और उसके मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और वारदात को अंजाम दिया. वहीं, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पहले प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी को मार डाला, ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा - Mainpuri Narendra murder case

यह भी पढ़ें: प्यार में परिवार बना रोड़ा तो प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ दे दी जान, गांव के बाहर मिले दोनों के शव - Lover couple commits suicide


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.