ETV Bharat / state

नीतीश पर पप्पू यादव का तंज, वेश्या के चरित्र से भी गंदा है राजनीति का कैरेक्टर

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 9:20 PM IST

etv bharat
पूर्व सांसद पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पेशी के गाजीपुर सीजेएम कोर्ट पहुंचे. पेशी से निकलने बाद उन्होंने बिहार राजनीति और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.

गाजीपुरः जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव मंगलवार को 1993 में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में पेश हुए. पेशी के बाद उन पर चार्ज फ्रेम हुआ और अगली सुनवाई के लिए तिथि अभी तय नहीं हुई है. पेशी के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा. पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति का चरित्र, वेश्या के चरित्र से भी गंदा होता है. साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर भी जमकर निशाना साधा.

पूर्व सांसद पप्पू यादव.

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान यदि कुछ तोड़ते-फोड़ते हैं, तब समझ में आता है कि संपत्ति का नाश किया है. वहीं, जब आप (योगी आदित्यनाथ) विपक्ष में होते हैं, तो सड़क पर धरना प्रदर्शन से लेकर रोते भी हैं. एक समय था, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में फूट-फूट कर रो रहे थे.

पढ़ेंः सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाईट सफारी, जानिये क्या होगा खास

वहीं, बिहार की राजनीति पर नीतीश कुमार को पलटू राम कहा जा रहा है, इस पर पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति का चरित्र वेश्या के चरित्र से भी गंदा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक तिरंगा झंडा पर एक कार्टून शराब दी जा रही थी, यानी कि कुल मिलाकर हमारी देशभक्ति सरकार तय करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी देशभक्ति मुगल शंकराचार्य अंग्रेज नहीं तय कर सके. मुगलों ने 500 साल तक राज किया, किसी को डर नहीं हुआ. अंग्रेज रहे किसी को डर नहीं हुआ. पप्पू यादव ने कहा कि अंग्रेज इससे अच्छे थे, उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे मटेरियल, हमारे साहित्य, तहजीब, कल्चर आदि को तोड़ने का काम नहीं किया.

वहीं, पप्पू यादव ने अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाया और कहा कि '1,13000 जो सैनिक बनने के लिए सब कुछ पूरा कर चुके थे उनकी बहाली नहीं हुई. 2 सालों से उनका फिजिकल और मेडिकल करा लिया और अब फिर से परीक्षा देने का समय नहीं दे रहे हैं. अब सरकार कह रही है कि जो 2 साल पहले दौड़े हैं, उन्हें अग्निवीर में बहाल होना है. एयर फोर्स के लोगों का मेडिकल फिजिकल और सब कुछ ले लिया और रिजल्ट भी दे दिया. इन्होंने अपनी शादी के लिए 50 लाख रुपये तिलक ले लिया और अब कहा जा रहा है कि अग्निवीर में ज्वाइन करो.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Aug 16, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.