ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी पर बुलडोजर की कार्रवाई, जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 6:28 PM IST

गाजीपुर
गाजीपुर

गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. करीबी के अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया.

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी पर बुलडोजर की कार्रवाई

गाजीपुर: योगी सरकार में माफिया और बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. बड़े-बड़े माफिया और उनके करीबियों और सहयोगियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. मऊ सदर सीट के पूर्व विधायक और बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर लगातार कानूनी कार्रवाई जारी है. ताजा मामला आज रविवार का है. मुख्तार अंसारी के पैतृक घर मोहम्मदाबाद में उनके एक बेहद करीबी मिस्बाह के स्कूल पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया.

जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया. बताया जा रहा है कि मिस्बाह द्वारा स्कूल के नाम पर लगभग 10 बिस्वा बेशकीमती नॉन जेडे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बाउंड्रीवॉल बना ली गई थी और दूसरी तरफ से गेट लगाकर अपने कब्जे में ले लिया था. इससे सार्वजनिक आवागमन बाधित हो गया था. इसकी जांच की गई थी. इसके बाद आज रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व विभाग और नगर पालिका परिषद की टीम ने मोहम्मदाबाद एसडीएम की अगुवाई में बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को तोड़ दिया.

एडिशनल एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मौके पर ही मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग आईएस 191 के सहयोगी मिस्बाह द्वारा लगभग 10 बिस्वा नॉन जेडे की जमीन अवैध रूप से कब्जा की गई थी. इस जमीन का सरकारी मूल्य एक करोड़ 13 लाख रुपये बताया जा रहा है. इसे कब्जामुक्त कराकर आवश्यक कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: बरेली में मंदिर परिसर में हिंदू महिला संग बैठे मुस्लिम युवक की पिटाई, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Last Updated :Sep 17, 2023, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.