ETV Bharat / state

Murder in Firozabad: फोन करके दोस्त को बुलाया, फिर गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 7:20 AM IST

फिरोजाबाद में हत्या (Murder in Firozabad) का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
सीओ प्रवीण कुमार तिवारी फिरोजाबाद में हत्या Firozabad Murder Case Murder in Firozabad Man kills friend in Firozabad Crime News UP

जानकारी देते सीओ प्रवीण कुमार तिवारी

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शुक्रवार की देर शाम को एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या (Murder in Firozabad) कर दी और फरार हो गया. घटना के पीछे क्या वजह रही, पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी ने पहले फोन करके दोस्त को अपने गांव बुलाया था और फिर उसे गोली मार दी. इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है. मारा गया युवक प्लंबर का कार्य करता था.

घटना फिरोजाबाद जनपद के फरिहा थाना क्षेत्र के गांव ददनपुर की है. पुलिस के मुताबिक दादनपुर गांव का रहने वाला नरेश कुमार और वजीरपुर गांव का रहने वाला पूरन सिंह, दोनों दोस्त थे. पूरन सिंह प्लंबर का कार्य करता है. शुक्रवार की देर शाम लगभग सात बजे नरेश ने फोन कॉल के जरिए पूरन को अपने गांव बुलाया. किसी बात को लेकर दोनों में पहले विवाद हुआ. फिर नरेश ने पूरन को कई गोलियां मारीं. इससे उसकी मौके पर ही मौत (Firozabad Murder Case) हो गई.

इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम और थाना पुलिस को दी साथ ही मृतक के परिजन भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों और घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की.

इस संबंध में सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि गांव ददनपुर में नरेश नामक युवक ने अपने ही दोस्त पूरन की गोली मारकर हत्या (Man kills friend in Firozabad) कर दी है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर जो भी विधिक कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी के साथ अभिनेता जायेद खान ने भी किया काशी विश्वनाथ का पूजन-अर्चन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.