ETV Bharat / state

चित्रकूट: यात्रियों ने कहा, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मांगे गए कई बार पैसे

author img

By

Published : May 14, 2020, 1:48 PM IST

मुंबई से जौनपुर जा रहे थे यात्री
मुंबई से जौनपुर जा रहे थे यात्री

यूपी के चित्रकूट में बुधवार को स्पेशल ट्रेन मानिकपुर रेलवे जंक्शन पहुंची. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि सरकार फ्री यात्रा की बातें कर रही है और हम लोगों से यात्रा का किराया लिया गया है. साथ ही साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कई बार पैसे लिए गए.

चित्रकूट: जिले में बुधवार को स्पेशल ट्रेन मानिकपुर रेलवे स्टेशन जंक्शन पहुंची. इस दौरान प्रशासन की तरफ से यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों को पानी, बिस्किट और नमकीन दिया गया. यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार फ्री यात्रा की बातें कर रही है और हम लोगों से यात्रा का किराया लिया गया है.

यही नहीं मेडिकल चेकअप के नाम पर तीन-तीन बार 50 से 100 रुपये लिए जाने का भी आरोप लगाया है. मुंबई के एलटीटी से 1200 यात्रियों को ट्रेन जौनपुर ले जा रही थी. कुछ यात्री रेलवे पुलिस के मना करने के बावजूद मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गए, जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

मुंबई से जौनपुर जा रहे थे यात्री
मुंबई के एलटीटी से शुरू हुई इस ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूर जौनपुर के लिए यात्रा कर रहे थे. 22 बोगी वाली स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक बोगी में 50 से 60 यात्री सफर कर रहे थे. इस ट्रेन की प्रत्येक बोगी से बीच की स्लीपर हटा दी गई थी. एक कम्पार्टमेंट में 6 लोगों को बैठने की इजाजत दी गई थी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

यात्रियों ने दी जानकारी
यात्रियों ने बताया कि मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची इस ट्रेन को 15 मिनट तक रोका गया. महाराष्ट्र के एलटीटी पहुंचकर ट्रेन में बैठते समय तक हम लोगों का तीन-तीन बार स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया, जिसमें हम लोगों से 50 से 100 रुपये लिए गए थे.

यात्रियों का कहना है कि सरकार जहां प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ले रही है और फ्री में यात्रा की बात कर रही है, वहीं पर हम लोगों से पैसा वसूला गया है. पिछले स्टेशन में भोजन के नाम पर पोहा दिया गया और वह भी पुराना होने की वजह से खराब हो चुका था. इस स्थिति में सभी यात्रियों ने भोजन को फेंक दिया.

कुछ यात्री रेलवे पुलिस के मना करने के बाद मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे. इस पर रेलवे पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. सभी को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इन सभी यात्रियों का टिकट जौनपुर का था.
-अंचल त्रिपाठी, स्टेशन प्रबंधक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.