ETV Bharat / state

बुलंदशहरः जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा निशुल्क

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

यूपी में बुलंदशहर के जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा सरकार की तरफ से मुफ्त दी जा रही है. इससे हर वर्ग को लाभ मिल रहा है.

निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा.

बुलंदशहरः जिला अस्पताल में काफी समय से डायलिसिस की सुविधा जरूरतमंदों को मिल रही है. पीपीपी मॉडल पर आधारित जिला अस्पताल में इसके लिए सेंटर संचालित है. जिससे न सिर्फ निर्धन वर्ग बल्कि हर किसी जरूरतमंद के लिए डायलिसिस की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन कोई प्रचार और प्रसार किसी भी स्तर पर इसका नहीं किया गया.

जिला अस्पताल में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा.

ये बोले परिजन
जिला हॉस्पिटल में कई महीनों से डायलिसिस यूनिट की स्थापना हो चुकी है और इससे जरूरतमंदों को लाभ भी मिल रहा है. वो भी बिल्कुल निशुल्क. इस बारे में जब डायलिसिस के लिए आए एक मरीज के परिजन से बात की तो उसने बताया कि पहले हर माह हजारों रुपये इसी काम के चले जाते थे, क्योंकि उसके पिता की सप्ताह में दो बार डायलिसिस होती है. उसने बताया कि निजी हॉस्पिटल में करीब 2 हजार से भी ज्यादा का खर्चा एक बार में आता था, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में निशुल्क डायलिसिस होती है, तो अब वो कहीं और नहीं जाते और यहीं सुविधा का लाभ ले रहे हैं.

पढ़ें- बुलंदशहर: उद्यम समागम और ओडीओपी प्रदर्शनी का आयोजन, उत्सुकता के साथ पहुंचे लोग

जिला प्रशासन नहीं करा रहा प्रचार

फिलहाल चौकाने वाली बात यह है कि सरकार की तरफ से आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन है कि इसका प्रचार-प्रसार नहीं कर रहा है. वहीं निजी हॉस्पिटल डायलिसिस के नाम पर हजारों रुपये एक बार में मरीजों से वसूल रहे हैं. सीएमओ का कहना है कि इसके प्रचार-प्रसार पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

Intro:बुलंदशहर जिला अस्पताल में काफी समय से डायलिसिस की सुविधा जरूरतमंदों को मिल रही है ,पीपीपी मॉडल पर आधारित जिला अस्पताल में इसके लिए सेंटर संचालित है, जिससे ना सिर्फ निर्धन वर्ग बल्कि हर किसी जरूरतमंद के लिए एकदम डायलिसिस की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है,लेकिन कोई प्रचार और प्रसार किसी भी स्तर पर इसका नहीं किया गया,हालांकि मरीज पहुचं रहे हैं डायलिसिसिस के लिए , पेश है एक विशेष रिपोर्ट।


Body:आमतौर पर देखा जाता है कि जब किसी मरीज को डॉक्टर डायलिसिस कराने के लिए सलाह दे देता है तो न सिर्फ कहीं न कहीं उसकी चिंताएं बढ़ जाती हैं बल्कि निजी हॉस्पिटल में इसके लिए हजारों रुपये प्रत्येक विजिट पर खर्चने होते हैं,ओर जब महीने में कई बार मरीज को डायलिसिस के लिए जाना पड़े तो ये खर्च औऱ भी ज्यादा बड़ा हो जाता है,औयर अगर ऐसे में मरीज की आर्थिक स्थिति अगर कमजोर हो तो फिर मैरेज को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ जाती हैं,और कई मर्तबा तो निर्धन मरीज पैसे के अभाव में इलाज तक नहीं करा पाता और उससे उसकी जान तक भी जोखिम में पड़ सकती है,लेकिन बुलंदशहर जिला हॉस्पिटल में कई महीनों से डायलिसिस यूनिट की स्थापना हो चुकी है,और इससे जरूरतमंदों को लाभ भी मिल रहा है,और वो भी बिल्कुल निःशुल्क ,इस बारे में हमने डायलिसिस के लिए आये एक मरीज के परिजन से बात की तो उसने बताया कि पहले हर माह हजारों रुपये इसी काम के चले जाते थे ,क्योंकि उसके पिता का सप्ताह में दो बार डायलिसिसिस कराना पड़ता है और एक निजी हॉस्पिटल में करीब 2 हजार से भी ज्यादा का खर्चा एक बार में आता था,लेकिन जब उन्हें ये जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में निशुल्क डायलिसिसिस होती है तो अब वो कहीं और नहीं जाते और यहीं सुविधा का लाभ ले रहे हैं।तो वहीं इस बारे मे सीएमओ के.एन. तिवारी का कहना है कि ये पीपीपी मॉडल पर आधारित है इसे एक निजी फर्म के द्वारा सनचलिय किया जा रहा है और इसका खर्चा भी सरकार ही वहन करती है।हालांकि अगर देखा जाए तो जिला अस्पताल में मिलने वाली इस सुविधा की जानकारी अभी सभी को हजन है,लेकिन अब सीएमओ का कहना है कि इसके प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
बाइट....मरीज के परिजन,
बाइट...के. एन. तिवारी,सी.एम.ओ.बुलंदशहर

श्रीपाल तेवतिया।


Conclusion:फिलहाल चोंकाने वाली बात ये है कि सरकार के तरफ आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किए जा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन है कि प्रचार प्रसार कहीं नजर ही नहीं आता,जबकि निजी हॉस्पिटल डायलिसिसिस के नाम पर हजारों रुपये एक बार के मरीजों से वसूल रहे हैं।

जिससे साफतौर पर समझा जा सकता है कि अगर सरकार कोई भी जनहित में व्यवस्था कर दे लेकिन जानकारी के अभाव में और जिला मुख्यालय पर जब प्रचार प्रसार में सरकारी नुमाइंदे नहीं देंगे ध्यान तो आमआदमी तक कैसे पहुंचेगी जानकारी,और कैसे उठाएगा लाभ।

श्रीपाल तेवतिया,8130388876,
बुलन्दशहर।
Last Updated :Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.